आज के समय में जब भी लोग नए फोन खरीदते है तो उनके पुराने फ़ोन अक्सर बेकार हो जाते है तो आपको फोन की सही एक्सचेंज वैल्यू या खरीददार नहीं मिल पाता है है या फिर पुराना फोन अलमारी के किसी कोने पर पड़ा रहता है लेकिन क्या आप जानते है कि आपके पुराने फोन को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ जुगाड़ ट्रिक लेकर के आ गए है तो आइए जान लेते है।
बैकअप डिवाइस:
आप अपने पुराने फोन का इस्तेमाल अपने नए फोन का बैकअप लेने के लिए भी कर सकते है। इसमें फोटो, वीडियो, संपर्क और अन्य महत्वपूर्ण डेटा भी शामिल किया गया है।
म्यूजिक प्लेयर
आप अपने पुराने फोन का इस्तेमाल म्यूजिक प्लेयर के रूप में कर सकते है आप इसमें गाने डाऊनलोड कर सकते है और हेडफोन या स्पीकर की मदद से सुन सकते है इसके लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होनी वाली है।
ई-बुक रीडर
आप अपने पुराने फोन को ई-बुक रीडर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसमें ई-बुक डाउनलोड कर सकते हैं और खाली समय में बैठकर के पढ़ सकते है।
गेमिंग डिवाइस:
आप अपने पुराने फोन को गेमिंग डिवाइस के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। आप इसमें गेम डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें खेल सकते हैं। फोन बच्चों को भी गेमिंग डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे वे खेल-खेल में आप सीख सकते है।
कैमरा
आप अपने पुराने फोन का कैमरा भी इस्तेमाल कर सकते है आप इसका इस्तेमाल तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए भी कर कस्ते है यह कैमरा काफी अच्छा है लेकिन बाकी के फीचर्स आउटडेटेड हो गए तो बिना सिम कार्ड लगाए, इसे डिजिटल कैमरे के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
डिजिटल कैलेंडर
आप अपने पुराने फोन का इस्तेमाल डिजिटल कैलेंडर के रूप में कर सकते हैं। आप इसमें घटनाओं और कार्यों को शेड्यूल कर सकते हैं।
टॉर्च लाइट:
आप अपने पुराने फोन का इस्तेमाल टॉर्च लाइट के रूप में कर सकते है। यह अंधेरे में रास्ता खोजने या कुछ ढूंढने में मददगार हो सकता है। लेकिन इस फोन को चार्ज रखना है और जब भी जरूरत हो, उसका फ्लैश जला सकते है।
डिजिटल फोटोफ्रेम
आप अपने पुराने फोन को डिजिटल फोटोफ्रेम की तरह भी यूज कर सकते है ऐसे काफी एप्स होते है जो टैबलेट या फोन को डिजिटल फोटोफ्रेम बनाने का विकल्प देते है।