भारतीय ग्राहकों की बीच एसयूवी के बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपनी पॉपुलर एसयूवी Volkswagen Taigun को लांच कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में रिलीज हुए डाटा के आधार पर इस कार की बिक्री में 50 % तक हिस्सेदारी रही है। अगर आप नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो यह आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकती है इस एसयूवी पर जून महीने में 1.80 लाख रुपये तक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है इस ऑफर में 50 रूपये का केश डिस्काउंट, 20 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 50,000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट शामिल किया गया है। ऐसे में आइए जान लेते है इस एसयूवी की कीमत और पॉवरट्रेन के बारे में जान लेते है।
Volkswagen Taigun का पॉवरट्रेन
Volkswagen Taigun की बात करे तो इसमें ग्राहकों को 2 इंजन ऑप्शन मिल जाते है पहला 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 115 से 175 NM की पावर जनरेट करता है जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो धिकतम 150bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस एसयूवी में आपको इंजन के साथ साथ एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी का विकल्प भी दिया गया है। यह कार इंजन को ऑटोमेटिक और मैनुअल, दोनों गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। बता दें कि ग्राहकों के लिए मौजूदा समय में फॉक्सवैगन टाइगुन 2 वेरिएंट, डायनेमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन जैसे वेरिएंट उपलब्ध है।
Volkswagen Taigun की कीमत
फॉक्सवैगन टाइगुन के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए है इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए -एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते है। वही इंडिया के मार्केट में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से हो सकता है इस कार की एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो लगभग 70 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20 लाख रुपये तक जाती है।