crossorigin="anonymous">

पिछले महीने Ola इलेक्ट्रिक ने 49 % मार्केट पर अकेला कब्जा, हुई 37 हजार यूनिट की बिक्री

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पिछले महीने Ola इलेक्ट्रिक ने एक बार बिक्री के मामले में टॉप में शामिल हो गयी है। आपको बता दे, इस बार Ola ने इस सेगमेंट में अकेले 50% मार्केट पर कब्जा कर लिया है कंपनी ने मई महीने के दौरान कुल 37,191 यूनिट टू-व्हीलर का रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें कंपनी SI लाइनअप का सबसे बड़ा योगदान रहा है आपको बता दे हाल ही में Ola में SI X मॉडल को लांच किया गया है जबकि इस स्कूटर की डिलीवरी पिछले महीने ही शुरू हो गयी थी। ऐसे में आइए जान लेते है इसकी बिक्री से जुड़ी डिटेल्स।

49% मार्केट पर अकेले कब्जा

मई 2024 में हुई बिक्री की बात करे ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा, हम बाजार में 49 % के रजिट्रेस्शन में लगातार बढ़ोतरी के साथ 2 W सेगमेंट में भारत के EV सेगमेंट में का नेतृत्व कर रहा है। हाल ही में Ola ने अपने मार्केट में S1 X पोर्टफोलियो की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके साथ ही समर विकास के लिए EV 2W मार्केट का विस्तार करने की दिशा में काम कर रहे है।

इतनी है कीमत

आपको बता दे, S1 X तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन में आता है इसमें 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक शामिल है। वही OlA SI की एक्स शोरूम कीमत 74,999 रुपये से 99,999 रुपये तक है इसके अलावा SI pro की कीमतों थोड़ा चेंज किया गया है। अब OLA SI प्रो की एक्स शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। जबकि SI एयर की कीमत 1,04,999 रुपये और S1 एक्स+ की कीमत 89,999 रूपये तक है।

Share This Article
Leave a comment