crossorigin="anonymous">

बिक्री के मामले में टॉप में शामिल हुई MG इंडिया की यह Electric Car, 36 % मार्केट पर अकेली ने किया कब्जा

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इंडिया के ग्राहकों की बीच MG की यह पॉपुलर कारें काफी फेमस हो गयी है। मई 2024 में हुई बिक्री का आकड़ा हुंडई ने हाल ही में जारी कर दिया है। मई 2024 में MG ने अपनी कुल 4,769 यूनिट कार की बिक्री की है हालाँकि इस एमजी मोटर इंडिया की बिक्री सालाना आधार पर देखे तो 4.73 % तक की गिरावट आई है। जबकि एक साल पहले यानि मई 2023 में एमजी मोटर ने कुल 5,006 यूनिट कार की बिक्री है वही दूसरी तिमाही के आधार में एमजी की कार बिक्री में 6.33 % तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। अप्रैल 2024 में एमजी ने अपनी कुल 4,450 यूनिट की बिक्री की है।

Electric Car का रहा दबदबा

पिछले महीने हुई MG की कार बिक्री में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि एमजी मोटर की कुल बिक्री में अकेले इलेक्ट्रिक सेगमेंट की हिस्सेदारी 36 % तक हिस्सेदारी रही थी। भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुझान बढ़ा है। इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान MG ZS EV का है। MG ZS EV इस दौरान कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है। इस मॉडल की सफलता एमजी इंडिया के अपने EV पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए कई स्टेटिज फॉलो कर रही है। ताकि बाजार की में ग्राहकों की बढ़ती हुई मांग को पूरा किया जा सके।

EV के फीचर्स

MG ZS EV एक 5-सीटर कार है जिसमें 50.3 kWh का बैटरी दी गयी है। इसमें लगी मोटर 176bhp की अधिकतम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक कार में 461 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

कार के इंटीरियर में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, पैनोरमिक सनरूफ के अलावा सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और 6-एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए है इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 25.20 लाख रुपये तक है।

Share This Article
Leave a comment