crossorigin="anonymous">

Hero ने लांच किया 73kmpl का माइलेज वाली यह बाइक, मिलेंगे कॉल और एसएमएस अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स

Nikhil Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो मोबाईल कंपनी हीरो कोटोकॉर्प ने हाल ही स्प्लेंडर का नया वेरिएंट पेश किया है कंपनी ने इसके स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 नाम के वेरिएंट को हाल ही लांच किया है यह दुनिया का सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में से एक है इसकी 30 वीं वर्षगांठ के ऊपर इसके नए मॉडल को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ में लांच किया गया है तो आइए जान लेते इसकी डिटेल्स के बारे में जान लेते है।

न्यू जेन हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0

हीरो स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 अपनी क्लासिक डिजाइन के साथ में लांच किया गया है इसके नए मॉडल में हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL), एलईडी हेडलाइट्स और एक H-साइज का सिग्नेचर टेल लैंप है। जो रोड पर स्टालिश लुक के लिए जानी जाती है।

73kmpl का माइलेज

इसके माइलेज की बात करें तो यह 73 किमी. प्रति लीटर का शानदार माइलेज दिया गया है। ये नया अपडेट स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 को शहर और गांव दोनों जगहों के लिए बेहतरीन युवकों के लिए बेहतरीन विकल्प है।

डिजिटल स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ

स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 में न्यू टेक्नोलॉजी मिल जाती है। इस बेहतर फ्यूल मैनेजमेंट के लिए इको-इंडिकेटर के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर दिया गया है यह कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं, बेहतर सुरक्षा के लिए मोटरसाइकिल खतरनाक रोशनी और साइड-स्टैंड इंजन कटऑफ से लैस है।

यूएसबी चार्जर फीचर

हीरो की इस बाइक में एक लंबी सीट, हिंज-टाइप के डिजाइन वाला एक बड़ा ग्लव बॉक्स और अतिरिक्त फीचर्स के लिए एक यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए है।

कीमत

स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर 82,911 रुपये तक है।

इंजन और पावरट्रेन

स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 एक 100cc इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6000rpm पर 8.05nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह एडवांस यह इंजन अपनी कैटेगिरी में सबसे ज्यादा माइलेज प्रदान करती है।

Share This Article
1 Comment