ऐसे पेरेंट्स जो अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय संगठन में कराना चाहते हैं, उनके लिए यह आर्टिकल काफी काम का है। दरअसल KVS में Admission 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा, ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों का ब्यौरा वेबसाइट पर दे सकते हैं और वहीं से इसके स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं।
1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी KVS एडमिशन
यदि आप केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो इसके लिए 1 अप्रैल सुबह 11:00 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है, कि वह kvsonlineadmission.kvs.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्नपत्र को 5 भागों में किया गया है विभाजित
अब तक जो नोटिफिकेशन सामने आई है, उससे पता चलता है, कि पांच भागों में प्रश्न पत्र को बांटा गया है, जिसमें सभी खंड अलग-अलग डिजाइन किए गए हैं, जिसमें पेरेंट्स को कुछ जरूरी सलाह दी गई है। सबसे पहले आपको माता-पिता का विवरण भरना होगा तथा जरूरी दस्तावेज देना होगा और स्कूल की पसंद को सेलेक्ट होगा और सबमिट करना होगा।
KVS में एडमिशन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज
KVS में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए साथ ही आपके पास एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिस पर ओटीपी आता हो, इसके अलावा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए और यदि आप कमजोर वर्ग से संबंध रखते हैं, तो आपको सरकारी प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा तथा आपके पास बच्चे का एक डिजिटल फोटो होना चाहिए, जिसका आकार 256KB होना चाहिए।
पोर्टल से सबमिशन कोड मिलने पर ही होगा फ़ार्म सक्सेस
जब आप सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देते हैं, उसके पश्चात आपको एक सबमिशन कोड मिलेगा, उसके पश्चात इस फॉर्म को सक्सेस माना जाएगा, यदि आपको सबमिशन कोड नहीं मिलता है, तो आपका फॉर्म सबमिट नहीं हो पाएगा।
KVS में एडमिशन लेने के लिए आयु सीमा
यदि आप अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय संगठन में करना चाहते हैं, तो आपके बच्चे की उम्र 6 साल होनी चाहिए और उम्र सीमा 31 मार्च 2024 तक गणना की जाएगी और अधिकतम उम्र की बात करें, तो 8 वर्ष के अधिक उम्र वाले बच्चों का एडमिशन नहीं हो पाएगा। केवीएस में सबसे ज्यादा सीट ओबीसी वर्ग के लोगों को मिली है, जो 27 फीसदी है तथा SC वर्ग के लिए 15 फीसदी और एस वर्ग के साथ 7.5 फीसदी सीट दी गई है।