टीम इंडिया के स्टार स्पिनर गेंदबाज माने जाने वाले Yuzvendra Chahal आज भारतीय टीम के साथ-साथ IPL में भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आते हैं। इसके साथ ही हम सभी जानते हैं कि, IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किया था, जिसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है।
RCB ने क्यों नहीं किया था रिटेन?
RCB टीम के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन ने इस बात का खुलासा किया है कि, उन्होंने युजवेंद्र चहल को रिटेन क्यों नहीं किया था। वही यजुवेंद्र चहल भी इस बात से काफी नाराज भी दिखाई दिए थे। हालांकि 2022 के लिए RCB से बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल पर बोली लगाकर उन्हें खरीदा था। फिलहाल चहल IPL में राजस्थान रॉयल्स (RC) की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले है।
माइक हेसन ने किया खुलासा
वही माइक हेसन द्वारा एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, हमने इस पुरे मामले में चहल से बात की थी। उनका कहना है, की उस समय वक्त तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमे हमें लगा था कि चहल और हर्शल पटेल को हमारी टीम वापस खरीद सकती है.
नीलामी में 65वें नंबर पर आए थे
माइक हेसन ने बताया की, चहल उस वक्त RCB के टॉप-5 खिलाड़ियों में से एक थे, इसके अलावा युजवेंद्र चहल आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से भी एक रहे हैं। लेकिन उस समय RCB के लिए शीर्ष दो खिलाड़ियों की सूची में वह जगह नहीं बना पाये । ऐसे में नीलामी के दौरान चहल 65वें नंबर पर आए थे, इसलिए उनको खरीदना RCB के लिए मुश्किल हो गया था।
माइक हेसन ने दावा किया कि, युजवेंद्र चहल भी RCB द्वारा रिटेन किए जाने से काफी निराश थे। क्योंकि मैने उसको फोन किया था और मैने उसको काफी समझाया था। लेकिन हम उस समय चहल को खरीदने की गारंटी नही दे सके।
IPL करियर रहा काफी शानदार
आपको बता दे की, युजवेंद्र चहल का IPL में करियर भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने IPL में 2011 में शुरुआत की थी, जिसमें वह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए थे। इसके बाद 2014 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नजर आए। RCB के लिए चहल ने काफी सालों तक उनकी टीम में रहकर अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन इसके बाद फ्रेंचाइजी ने चहल को रिटेन कर दिया था। इसके बाद से चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अब देखे जा सकते हैं।