Kishan Aandolan : 12 मांगों के साथ किसान पहुंच रहे हैं दिल्ली, किसान आंदोलन फिर शुरू होने की जाने वजह
Kishan Aandolan :
पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन 2 की घोषणा की गई है। हजारों किसान पंजाब से ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली जाने की तैयारी में हैं। ये किसान अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे से हरियाणा में प्रवेश करने की तैयारी में हैं। हरियाणा सरकार ने इन किसानों को रोकने के लिए अंबाला में शंभू बार्डर पर कड़ी सुरक्षा दी है। सीमा पर बड़े-बड़े पत्थर डालकर सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
किसानों के आंदोलन फिर से शुरू करने की वजह
हम यहां आपको बताते हैं कि किसानों ने फिर से आंदोलन की ओर रुख किया है। फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) किसानों की सबसे बड़ी मांग है। किसानों के पास कुल बारह प्रमुख मांगे हैं। 12 फरवरी को चंडीगढ़ में किसान संगठनों और केंद्रीय सरकार के बीच इन मांगों को लेकर हुई बैठक असफल रही है। ऐसे में किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच के लिए आर-पार का आह्वान किया है।
किसानों की 12 मुख्य मांगें
- सभी फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी का कानून बने.
- डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो.
- किसान- खेत मजदूरों का कर्जा माफ हो, पेंशन दी जाए.
- भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 दोबारा लागू किया जाए.
- लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए.
- मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए.
- किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी मिले.
- विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए.
- मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम, 700 रुपए दिहाड़ी दी जाए.
- नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए.
- मिर्च, हल्दी एवं अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए.
- संविधान की 5 सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए.
यह भी पढ़ो :
होटो का कालापन दूर करें; आसानी से घरेलू उपाय के द्वारा, Lips Dark Spot Remove
क्या आप भी जोड़ों के दर्द से परेशान हो रहे हैं अगर हो रहे हैं तो आज से करें इन चीजों का सेवन –
कड़वे मगर सत्य वचन | motivation inspiration | hindi stories | daily motivation story
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ सचिन सैनी. मैं इस साइट का संस्थापक और लेखक हूँ. मुझे न्यूज़ का और ब्लॉग का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है आप तक न्यू जानकारी पहुंचाना अच्छा लगता है. हमारे इस ब्लॉग पर न्यूज़, शैक्षिक, आध्यात्मिक, और हेल्थ टिप्स प्रकाशित किए जाते हैं अगर आप अपने आसपास की न्यूज़ और आपके द्वारा लिखी गई कोई कविता, कहानी या कोई लेख प्रकाशित करवाना चाहते हैं ब्लॉग पर तो आप हमें lifetimeproduction21@gmail.com इस Email ID पर भेज सकते हैं |