सोने के भाव में गिरावट, चांदी भी गई आज नीचे, gold price today dawan
नमस्कार आज हम बात करें सोने के भाव की तो कल की बजाएं आज सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है |
आज का सोने का भाव 22k का 58,100 रुपए प्रति 10 ग्राम है और 24k का भाव 63,380 प्रति 10 ग्राम है
बात करें कल यानी शुकरवार की तो शुकरवार से आज का भाव 22k में 200 रुपए प्रति 10 ग्राम कम है वही 24k में 220 रुपए प्रति 10 ग्राम कम हुआ है |
भारत में चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमतों से तय होती है जो किसी भी दिशा में चलती है इसके अलावा यह डॉलर के मुकाबले रुपए की मुद्रा की चाल पर भी निर्भर करता है अगर डॉलर के मुकाबले रुपए गिरता है और अंतरराष्ट्रीय कीमत स्तर रहती है तो चांदी और महंगी हो जाएगी |
बात करें आज की चांदी के भाव की तो कल की बजाएं आज चांदी के भाव में कमी देखने को मिली है
आज का चांदी का भाव 75500/ रुपए प्रति 1 किलो है
बात करें कल शुकरवार की तो शुकरवार से आज का भाव चांदी का ₹1000 कम हुआ है|
उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।