जाने अपना भाग्य, 1, 10, 19, और 28 तारीख को जन्मे लोगों का जीवन कैसा रहेगा
(1, 10,19 और 28 को जन्मे)
👉 सूर्य का अंक है , इस अंक के लोगो पर सूर्य का प्रभाव पूर्ण प्रभाव होता है , इन लोगो में नेतृत्व क्षमता का विशेष गुण होता है, ये लोग ऊर्जावान और महत्वकांक्षी होते है, इनके स्वाभाव में अडिगता रहती है इनके निर्णय को बदल पाना बहुत मुश्किल होता है. अपनी महत्वाकांक्षाओ को पूरा करने में कई बार ये मतलबी भी बन जाते है और अपने सम्बन्धो के प्रति ईमानदार नहीं रह पाते इस लिए इनके सम्बन्ध बहुत लम्बे समय तक किसी से एक जैसे नहीं रह पाते, कई बार वैवाहिक जीवन में भी कड़वाहट पैदा हो जाती है।
👉 1 जन्मांक में भी 1तारीख को जन्मे लोग के भाग्य बहुत स्थिर और अच्छा रहता है ये एक बार अपने जीवन में उंचाइयो को जरुर छूते है , इनके निर्णय को बदल पाना असम्भव होता है ठीक वैसे ही इनमे अहम् बहुत होता है ,ये काफी तेजस्वी भी होते है , मित्र वर्ग और समूह में ये एक अलग ही स्थान बनाते है।
👉 ठीक वैसे ही 10 तारीख को जन्मे लोगो का भाग्य उतना स्थिर नहीं होता जितना1 वालो का , इनकी सफलता उतनी स्थिर नहीं होती , साथ ही संघर्ष भी अधिक रहता है, फिर भी No 1 का प्रभाव तो अपनी है ही।
👉 19 तारीख को जन्मे लोगो में कुटुनितिक बुद्धि बहुत अच्छी होती है अगर वे इसका सही उपयोग करते है तो बहुत सफलता प्राप्त करते है अन्यथा वो बुद्धि स्वयं उन्ही के लिए परेशानी का कारन बनती है। इन लोगो में भी अहम् कि भावना बहुत अधिक होती है। इसलिए इन्हे कई बार अच्छे और ईमानदार लोगो का साथ नहीं मिल पाता। परन्तु 1 अंक का साथ और उद्देश्य को प्राप्त करने की दृढ निश्चायता इन्हे सफलता तक अवश्य पहुचाती है
👉 28 तारीख के लोग व्यवसाय में बहुत अच्छी सफलता अर्जित करते है, ये सिर्फ एक संयोग नहीं हो सकता
इस तारीख को पैदा लोग बहुत मजबूत निर्णय क्षमता वाले और अपने लक्ष्य कि दिशा में कार्य करने वाले होते है। हलाकि 2 के साथ 8 होने से परेशानियों का भय भी होता है परन्तु वे अपनी दृढ निश्चयता से समस्या से निपट लेते है।
विशेष युक्तियाँ
1 जन्मांक के लोगो को अपनी राशिफल में सूर्य कि स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, अगर सूर्य कमजोर अवस्था में है तो तो उसे बल देने का तुरंत प्रयास करना चाहिए, नित्य गायत्री मंत्र का जप, पिता और पिता तुल्य लोगो कि सहायता और सूर्य यन्त्र धारण करने से इन्हे तुरंत लाभ पहुचता है।
साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखे कि नामांक का तालमेल जन्मांक से मिलना रुकावटों और समस्याओ को दूर करने के लिए अत्यंत जरुरी है, अगर जन्म कुंडली में सूर्य और राहु साथ है तो 4 से जितना बच कर चल सके चलना चाहिए।
7,4,5 और 1 बहुत अच्छे नाम संख्या हो सकते है। रविवार, बुधवार, मंगलवार और गुरुवार इनके लिए शुभ होते है, ऑरेंज, पीला, सोना और ऑफ व्हाइट इनके भाग्यशाली कलर होते है जिनका उपयोग कर ये भाग्य में सकारात्मक बदलाव कर सकते है, ब्लैक एंड डार्क ब्लू रंग पहनने से बचना चाहिए।
जन्म संख्या 1 के लिए भाग्यशाली रत्न ः
शुभ दिन- 1, 10, 19, 28, 3, 5, 7, 9 तारीखें।
शुभ रंग- पीला, नारंगी, सुनहरा, गुलाबी।
शुभ दिवस- रविवार, सोमवार।
शुभ रत्न- माणिक्य ।
शुभ देवता- भगवान राम व सूर्य (ॐ ह्रीं सूर्याय नमः मंत्र जपें तथा सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं)।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में हृदयरोग, रक्त संबंधी रोग व नेत्र रोग से बचें। खानपान पर नियंत्रण रखें। रविवार को नमक न लें। फालतू खर्च न करें।
• अप्रत्याशित लाभ होगा। स्त्री संबंधों में विशेष सावधानी रखें। बड़ों का आशीष लें। वर्ष के अंत में विशेष सावधानी रखें।
Note: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी में हमारी तरफ से कुछ भी ऐड नहीं किया गया है यह जो भी जानकारी है वह एस्ट्रोलॉजर अप से जानकारी दी गई है |
यह भी पढे :
सदाबहार की पत्तियां कौन कौन सी समस्याएं दूर करने में होती है, रामबाण साबित जाने इसके फायदे और सेवन करने का तरीका
बालों को झड़ने से कैसे रोके, बालों के झड़ने से रोकने के घरेलू उपचार
आत्माएं भटकती क्यों है | Hindi Real Horror Stories | Bhoot Wali Story | Sachi Bhutiya Ghatna
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ सचिन सैनी. मैं इस साइट का संस्थापक और लेखक हूँ. मुझे न्यूज़ का और ब्लॉग का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है आप तक न्यू जानकारी पहुंचाना अच्छा लगता है. हमारे इस ब्लॉग पर न्यूज़, शैक्षिक, आध्यात्मिक, और हेल्थ टिप्स प्रकाशित किए जाते हैं अगर आप अपने आसपास की न्यूज़ और आपके द्वारा लिखी गई कोई कविता, कहानी या कोई लेख प्रकाशित करवाना चाहते हैं ब्लॉग पर तो आप हमें lifetimeproduction21@gmail.com इस Email ID पर भेज सकते हैं