crossorigin="anonymous">

सदाबहार की पत्तियां कौन कौन सी समस्याएं दूर करने में होती है, रामबाण साबित जाने इसके फायदे और सेवन करने का तरीका

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सदाबहार की पत्तियां कौन कौन सी समस्याएं दूर करने में होती है रामबाण साबित जाने इसके फायदे और सेवन करने का तरीका

सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल आयुर्वेद में प्रभावी औषधि के रूप में किया जाता है, जानें इसके इस्तेमाल से मिलने वाले फायदे-

Contents
सदाबहार की पत्तियां कौन कौन सी समस्याएं दूर करने में होती है रामबाण साबित जाने इसके फायदे और सेवन करने का तरीकासदाबहार की पत्तियों के फायदे :-1. गले में इंफेक्शन होने पर इस्तेमाल किया जा सकता है सदाबहार की पत्तियां :-2. ब्लड प्रेशर में लाभदायक :-3. डायबिटीज में लाभदायक :-4. कैंसर के मरीजों के लिए लाभदायक :-5. स्क्रीन जैसी समस्याओं को दूर करने में लाभदायक या सहायक :-सर्दियों में रुखी और बेजान त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे, skin care सर्दियों में त्वचा के लिए घरेलू नुस्खेप्राणायाम कैसे करें, रोज प्राणायाम करने के फायदे, Pranayama Karne Ke Fayde रोज प्राणायाम करने का सही समय और तरीकायह कहानी दुख के साथ साथ कहीं डराती भी है || Horror Story In Hindi

सदाबहार का पौधा तो आप सभी ने कहीं ना कहीं देखा ही होगा। सदाबहार के फूल और पत्तियां देखने में जितने खूबसूरत होते हैं उतने ही गुणकारी होते हैं। सदाबहार की पत्तियां आयुर्वेदिक के मुताबिक कई गंभीर समस्याओं को दूर करने में सहायक होती है आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है इसके अलावा यह डायबिटीज जैसी गंभीर समस्याओं के लिए भी रामबाण साबित होती है इसके अलावा मलेरिया, गले में खराश और ल्यूकोमिया की समस्या में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है। आईए जानते हैं सदाबहार की पत्तियों के फायदे और सेवन करने का तरीका –

सदाबहार की पत्तियों के फायदे :-

आयुर्वेद में सदाबहार को बीमारियों के लिए संजीवनी के रूप में जाना जाता है। आज के समय में जब खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़े कारणों की वजह से लोगों में कई समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत उपयोगी हो सकता है सदाबहार में मौजूद कड़वापन के गुण शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा भी कई सारी समस्याओं को दूर करने में भी काफी फायदेमंद रहता है।

1. गले में इंफेक्शन होने पर इस्तेमाल किया जा सकता है सदाबहार की पत्तियां :-

गले में इंफेक्शन होने पर सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद रहता है इसमें मौजूद एलकालॉइड्स, एजमेलीसीन, सरपेन्टीन नामक तत्व शरीर में मौजूद संक्रमण को दूर करने में बहुत उपयोगी माने जाते हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी सदाबहार की पत्तियां काफी गुणकारी होती है।

2. ब्लड प्रेशर में लाभदायक :-

सदाबहार की पत्तियां ब्लड प्रेशर को भी कम करने में सहायक या फायदेमंद रहती है। हाई ब्लड प्रेशर में सदाबहार की पत्तियां काफी फायदेमंद रहती है । आप एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए सदाबहार की पत्तियों और जड़ का सेवन कर सकते हैं।

3. डायबिटीज में लाभदायक :-

डायबिटीज की समस्या में सदाबहार की पत्तियों को बहुत लाभदायक माना जाता है। इसकी पत्तियों में एल्कलॉइड नामक तत्व शरीर में इंसुलिन के निर्माण के लिए बहुत अच्छा होता है। डायबिटीज या मधुमेह जैसी बीमारियों के लिए सदाबहार की पत्तियों का रस पीना बहुत फायदेमंद होता है। रोजाना सुबह के समय डॉक्टर की सलाह के आधार पर सदाबहार की पत्तियों का रस पी सकते हैं।

4. कैंसर के मरीजों के लिए लाभदायक :-

सदाबहार की पत्तियां का सेवन कैंसर के लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद रहती हैं।सदाबहार की पत्तियों में मौजूद कैंसर रोधी गुण शरीर में कैंसर सेल्स को खत्म करने या ठीक करने का काम करते हैं। सदाबहार की पत्तियों में मौजूद विन्क्रिस्टिन और विंब्लास्टिन एल्कलॉइड कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

5. स्क्रीन जैसी समस्याओं को दूर करने में लाभदायक या सहायक :-

सदाबहार की पत्तियां स्किन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भी रामबाण साबित होती है इनका सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करें। स्किन पर खुजली, इन्फेक्शन या अन्य समस्या होने पर प्रभावित जगह पर सदाबहार की पत्तियों का लेप लगाने से फायदा मिलता है। इसके अलावा सदाबहार की पत्तियां कील, मुहांसे और झुर्रियों आदि के लिए भी बहुत उपयोगी होती हैं।

 

यह भी पढ़े :

सर्दियों में रुखी और बेजान त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे, skin care सर्दियों में त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे

प्राणायाम कैसे करें, रोज प्राणायाम करने के फायदे, Pranayama Karne Ke Fayde रोज प्राणायाम करने का सही समय और तरीका

Share This Article
2 Comments