गौरव कैसे बना कुमार गौरव सर, कुमार गौरव सर का जीवन परिचय
कुमार गौरव सर का जन्म 18 जुलाई 1994 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था कुमार गौरव सर का हिंदू धर्म से तालुकात है। इनके पिता आर्मी ऑफिसर थे लेकिन परिवार की स्थिति मध्य ही थी ।
दोस्तों आज के इस लेख में अपन बात करेंगे कुमार गौरव सर के जीवन परिचय के बारे में की कुमार गौरव सर कौन है? कहां से है उनकी शिक्षा और उनके द्वारा बनाये गये रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे –
दोस्तों भारत में वर्षों की चली आ रही शिक्षा प्रणाली अब बदल रही है अब इंटरनेट के द्वारा बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ाई करते हैं और कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करते हैं।
ऐसे में जो भी शिक्षक ऑनलाइन पढ़ते हैं जो अच्छे पढ़ते हैं अच्छा ज्ञान देते हैं और अलग ज्ञान देते हैं वह संपूर्ण भारत के विद्यार्थियों के लिए प्रसिद्ध हो जाते हैं। उनमें से एक है कुमार गौरव सर। जो अपने ज्ञान और पढ़ने के तरीके से विद्यार्थियों के बीच में प्रसिद्ध हो गए हैं।
भारत के लाखों लोग कुमार गौरव सर को जानते हैं क्योंकि इनके पढ़ने का तरीका बहुत ही अच्छा है और यह भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं। इसलिए संपूर्ण भारत के लोग इसे जानते हैं तो आई बात करते हैं
-
जीवन परिचय के बारे में –
नाम – कुमार गौरव
जन्म – 18 जुलाई ,1994
जन्म स्थान – जोधपुर, राजस्थान
शिक्षा – बी. ए
इनकम – शिक्षक और युटुब र
विषय – जीके, करंट अफेयर्स
धर्म – हिंदू
-
पारिवारिक जीवन –
कुमार गौरव सर के पिता आर्मी ऑफिसर थे लेकिन फिर भी उनके परिवार की स्थिति मध्य नहीं थी इस वजह से उन्होंने काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था वर्तमान में कुमार गौरव सर एक शिक्षक और एक जाने माने यूट्यूब है।
कुमार गोरव शेर ऑनलाइन से पहले ऑफलाइन भी पढ़ाते थी जिसमें केवल जीके पढ़ाते थे।
इन्होंने अपनी स्कूल शिक्षा जोधपुर से ही की की और बाद में b.a. एस एस जैन सुबोध pg कॉलेज से की थी।
कुमार गौरव सर की बचपन से ही पढ़ाई में रुचि थी इसलिए वह अपनी क्लास में टॉपर रहता था।
कुमार गौरव सर गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं।
-
माता-पिता और पत्नी –
कुमार गौरव सर का एक छोटा सा परिवार है जिसमें उनके माता-पिता , दो भाई – बहन और पत्नी रहती हैं कुमार गौरव सर विवाहित है उनकी पत्नी का नाम दीपांशी है। कभी-कभी दीपांशी मैम भी कुमार गौरव सर के साथ ऑनलाइन क्लास में पढ़ाती है।
कुमार गौरव सर एक मध्यम वर्ग की परिवार से बिलॉन्ग करते थे उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जोधपुर में ही पूरी की थी और बाद में आगे की शिक्षा जयपुर से की थी।
-
कुमार गौरव सर और उत्कर्ष क्लासेस –
कुमार गौरव सर सबसे पहले उत्कर्ष क्लास में एक छात्रा के रूप में गए थे बाद में काफी समय के बाद वह एक शिक्षक बन गए, जब वह छात्र थे तभी से ऑफलाइन कभी-कभी पढ़ाया करते थे। जब इस बात की खबर उत्कर्ष क्लासेज को लगी तो उनको लगा कि कुमार गौरव वस्ताव में अच्छे पढ़ते हैं।
इसके बाद कुमार गौरव सर ने शिक्षक के अलावा कंटेंट लेखक के रूप में भी काफी समय काम किया।
कुमार गौरव ने अपने पढ़ाने के हुनर और अपने उत्कृष्टता से ही उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक निर्मल निर्मल गहलोत का दिल जीत लिया था।
निर्मल गहलोत और कुमार गौरव सर एक घनिष्ठ मित्र है। एक बार उत्कर्ष क्लासेस में शिक्षक की कमी लगी तो निर्मल गहलोत काफी चिंतित हो गए थे तब कुमार गौरव सर ने निर्मल को अपने शिक्षक रूप के बारे में बताया और अपने ज्ञान का परिचय दिया।
कुमार गौरव सर ने निर्मल गहलोत को एक शिक्षक के रूप में पढ़ाया और निर्मल गहलोत ने उनको एक बार में ही सेलेक्ट कर लिया क्योंकि कुमार गौरव सर का पढ़ने का तरीका और व्यवहार बहुत ही अच्छा था।
कुमार गौरव सर ने वर्ष 2019 में करंट जीके पढ़ना शुरू किया था तब से लेकर आज तक करंट जीके और जीके से संबंधित पढ़ते हैं।
-
कुमार गौरव सर की सफलता का राज –
जब से कुमार गौरव ने उत्कर्ष क्लासेस में पढ़ना शुरू किया तब से उत्कर्ष क्लासेज की ग्रोथ भी बढ़ने लगी है।
जब कुमार गौरव सर के करंट अफेयर्स की वीडियो उत्कर्ष क्लासेज के युटुब चैनल पर डाला तो कम समय में काफी लोगों ने ऑनलाइन क्लासेज लेना शुरू कर दी थी।
कम समय नहीं उस क्लासेज के youtube चैनल पर लाइव क्लासेज ज्यादा लोगों द्वारा देखी जाने पर वर्ष 2020 में ही रिकार्ड बना दिया था।
उत्कर्ष क्लासेज के संस्थापक निर्मल गहलोत को सबसे ज्यादा कुमार गौरव का पढ़ाने का तरीका पसंद आया। वह इतनी अच्छी तरीके से और विस्तार से पढ़ाते हैं कि पढ़ने वाले सभी बच्चे ध्यान पूर्वक तथा मन लगाकर पढ़ाई करते हैं।
-
कुमार गौरव सर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स –
उत्कर्ष क्लासेज के अंतर्गत 30 दिसंबर 2020 को यूट्यूब पर लाइव क्लास के द्वारा बच्चों को पढ़ा रहे थे, तब लाइव क्लास में एक लाख से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अभी तक इस रिकॉर्ड को किसी ने नहीं तोड़ा है।
उसके बाद वर्ष 2022 में कुमार गौरव सर ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर तीन लाख से ज्यादा लोगों को लाइव क्लास लेते हुए एक नया रिकॉर्ड बना लिया था।
यह भी पढ़े :