World Cup 2023 : एंजलो मैथ्यूज के भाई ने शाकिब अल हसन के श्रीलंका आने पर दर्शकों द्वारा पत्थरबाजी की चेतावनी क्यों दी है ?
एंजलो मैथ्यूज के भाई ने शाकिब अल हसन के श्रीलंका आने पर दर्शकों द्वारा पत्थरबाजी की चेतावनी दी है। एंजलो मैथ्यूज के भाई ने कहा है, किसी इंटरनेशनल मैच के लिए या लंका प्रीमियर लीग के लिए शाकिब अल हसन का श्रीलंका में स्वागत नहीं है। उनकी हरकत ऐसी नहीं है, जिसके लिए उनका वेलकम किया जाए। अगर वह कभी भी श्रीलंका आएंगे, तो नाराज दर्शक उनपर पत्थरबाजी करेंगे।
यह बयान उस विवाद के बाद आया है, जब श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच में शाकिब ने एंजलो मैथ्यूज को टाइम आउट कर दिया था। अब एंजेलो मैथ्यूज के भाई के बयान के बाद दोनों देशों के बीच के रिश्ते बिगड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। टाइम आउट का विवाद अब बड़े स्तर पर पहुंच गया है।
किसी भी बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को 2 मिनट के क्रीज पर आना होता है। एंजलो मैथ्यूज तय समय के भीतर क्रीज पर आ गए थे, लेकिन उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। मैथ्यूज ने बगैर नहीं हेलमेट के गार्ड नहीं लिया। जब तक नया हेलमेट आता, 2 मिनट की समय सीमा खत्म हो चुकी थी। इसी बीच शाकिब अल हसन ने अंपायर मराइस इरासमस से टाइम आउट की अपील कर दी। मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
एंजलो मैथ्यूज ने शाकिब से अपील वापस लेने की बहुत गुहार लगाई, लेकिन शाकिब नहीं माने। इस सबके बावजूद पत्थरबाजी का बयान जायज नहीं लगता। क्रिकेट एक जेंटलमेन गेम है, उसे वैसा ही रहने दिया जाए। pgsnews.com को मेंशन कर शाकिब अल हसन पर पत्थरबाजी की चेतावनी देने वाले एंजलो मैथ्यूज के भाई के बयान पर अपनी राय बताएं?
यह भी पढ़े :
ब्लड प्रेशर क्या होता है, ब्लड प्रेशर क्यों बढ़ता है, ब्लड प्रेशर के कारण लक्षण और इलाज