crossorigin="anonymous">

रावणा राजपूत समाज का अंतर राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न, समाज ने मांगा अलग आरक्षण

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रावणा राजपूत समाज जयपुर – हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 105वें बलिदान दिवस पर रावणा राजपूत समाज द्वारा रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व मे विद्याधर नगर जयपुर में अंतर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोड़ाला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मेजर दलपत सिंह जी ने अपनी बहादुरी, समर्पण, नेतृत्व क्षमता और सर्वस्व बलिदान के बल पर 105 वर्ष पूर्व हाइफा जीत के लक्ष्य को हासिल किया उसी प्रकार समाज एक नाम रावणा राजपूत, अलग आरक्षण, सभी राजनीतिक दलों के टिकट वितरण में संख्या अनुपात में भागीदारी सहित अन्य लक्ष्यों को हासिल करेगा ।

सभी वक्ताओं ने सभी दलों से टिकट वितरण मे समाज का प्रतिनिधत्व देने पर जोर दिया और जो राजनीतिक दल समाज की अनदेखी करेगा उसे सबक सिखाने का आव्हान भी किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ने समाज में शिक्षा, संगठन और नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए चुनावी वर्ष में समाज को संगठित रहने का आव्हान किया।

इस कार्यक्रम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और इजरायल के राजदूत वर्चुअल जुड़े और समाज को सम्बोधित किया।

इस सम्मेलन को जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, आसिंद विद्यायक जब्बर सिंह सांखला, समाजसेवी रणजीत सिंह गेंदिया, महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता कंवर राठौड़, युवा अध्यक्ष श्याम सिंह खोड़, नागौर अध्यक्ष रणवीर सिंह बिरलोका, जोधपुर ग्रामीण अध्यक्ष राम सिंह चाड़ी, जालोर जिला अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा आदि ने भी सम्बोधित किया।

आयोजन की मुख्य मांगे

  • 1. रावणा राजपूत सहित ओबीसी की अतिपिछड़ी जातियों को अलग से आरक्षण दिया जावे।
  • 2. रावणा राजपूत जाति के साथ जुड़े अन्य नामो को हटाकर राजस्व रिकार्ड में एक नाम किया जावे।
  • 3. हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी देवली के शौर्य को विस्तृत रूप से राजस्थान बोर्ड और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में शामिल किया जावे।
  • 4. आगामी विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण में सभी राजनीतिक दलों द्वारा रावणा राजपूत समाज को संख्या अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया जावे।
  • 5. स्व. आनंदपाल सिंह जी सांवराद के तथाकथित एनकाउंटर की सीबीआई जांच में समाज के लोगो पर दर्ज मुकदमे वापिस लिए जावे।
  • 6. देश व राज्य में जाति जनगणना करवाई जावे।
  • 7. हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी देवली के नाम से उनके पैतृक गांव देवली में पैनोरमा बनाया जावे।
  • 8. 23 सितम्बर 2023 को मेजर दलपत सिंह जी देवली की स्मृति में डाक टिकिट जारी किया जावे।
  • 9. राजस्थान राज्य मेजर दलपत सिंह (हाइफा स्मृति) कल्याण बोर्ड में अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों की न्युक्तियां शीघ्र की जावे।
  • 10. प्रत्येक तहसील और जिला मुख्यालय पर रावणा राजपूत समाज के छात्रावास के लिए एक बीघा जमीन राज्य सरकार द्वारा आवंटित की जावे।
  • 11. राजस्थान की हर तहसील में किसी भी एक स्थान पर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी देवली की मूर्ति लगवाई जावे।

यह भी पढ़ें : –

 अलवर की रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का गारंटी कार्ड वितरण शुरू 

परिवर्तन संकल्प यात्रा को मिल रहा जनआशीर्वाद

Share This Article
1 Comment