crossorigin="anonymous">

India vs West Indies 5th T20 :Match prediction ,who will win this match?

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

India vs West Indies 5th T20 :Match prediction ,who will win this match?

 

वेस्टइंडीज ने भारत को पांचवें T-20 मुकाबले में 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से जीत ली है। T-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली दफा भारत 5 मुकाबलों की सीरीज हारा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में विंडीज ने 12 गेंद बाकी रहते ही 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना दिए। उसकी तरफ से ब्रेंडन किंग ने 55 गेंद पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 85* रन बनाए।

वेस्टइंडीज को दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही काइल मेयर्स के तौर पर बड़ा झटका लग गया था। अर्शदीप सिंह की बैक ऑफ लेंथ गेंद पर यशस्वी जयसवाल ने मिड ऑफ पर मेयर्स का कैच लपक लिया था। 12 के स्कोर पर पहला विकेट चटकाने के बाद टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही थी।

यहां से ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन ने 66 गेंद पर 107 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप कर दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने सिर्फ कुलदीप यादव को संभलकर खेला और बाकी तमाम गेंदबाजों का धागा खोल दिया। कुलदीप ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। विकेटलेस युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए। अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 20 रन और तिलक वर्मा ने 2 ओवर में 17 रन देकर 1-1 सफलता अर्जित की।

निकोलस पूरन 35 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर रिवर्स शॉट खेलने में आउट हुए। 119 पर दूसरा झटका लगने के बाद ब्रेंडन किंग और शाईं होप ने बगैर कोई और विकेट गिरे टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। दोनों ने 28 गेंद में 52 रनों की अटूट साझेदारी निभाई। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली।

फ्लोरिडा, अमेरिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T-20 मुकाबलों की सीरीज का निर्णायक मैच खेला गया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चौथे मैच में 179 का लक्ष्य चेज करते हुए भारत ने 18 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

ऐसे में उम्मीद थी कि आखिरी टी-20 में भी टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करेगी। पर हार्दिक ने उल्टा निर्णय लिया। टीम इंडिया ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए। विंडीज ने लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर अकील होसीन से पारी की शुरुआत कराई। उन्होंने पांचवीं गेंद फ्लैट और ऑफ स्टंप पर तेज गति के साथ डाली। यशस्वी जायसवाल ने मिडविकेट की दिशा में पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, पर पेस से मात खा गए और गेंद ब्लेड से लगकर गेंदबाज के हाथ चली गई।

यशस्वी ने 4 गेंद में 5 रन बनाए और भारत को 6 पर पहला झटका लग गया। अकील होसीन ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद फ्लैट और मिडिल एंड लेग स्टंप पर एंगल बनाती हुई डाली। शुभमन गिल ने एक्रॉस द स्टंप स्वीप करने का प्रयास किया और 9 गेंद में 9 रन बनाकर LBW करार दिए गए। चौथे T-20 में 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करने वाली भारतीय सलामी जोड़ी निर्णायक पांचवें T-20 में 17 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। टीम इंडिया लंबे अरसे से निरंतरता की कमी से जूझ रही है। फिलहाल चले तो चांद तक और नहीं तो शाम तक वाली पॉलिसी ही नजर आ रही है।

अब सारा दारोमदार फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव के कंधों पर था। सूर्या ने टीम को निराश भी नहीं किया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ मिलकर 30 गेंद में 49 रन जोड़े। रॉस्टन चेज ने 8वें ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड डिलीवरी डाली। तिलक वर्मा ने आगे निकलकर लॉन्गऑफ की दिशा में ड्राइव करने का प्रयास किया, लेकिन बल्ला जमीन में फंस गया और टो एंड गेंदबाज के पास कैच के रूप में चला गया। तिलक ने 18 गेंद पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 27 रनों की पारी खेली।

भारत को 66 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। संजू सैमसन से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थीं। शेफर्ड के 11वें ओवर की दूसरी लेंथ डिलीवरी पर सैमसन ने बगैर किसी फीट मूवमेंट के बल्ले का मुंह खोलकर गेंद को थर्ड मैन की दिशा में धकेलने का प्रयास किया। बल्ले का मोटा किनारा विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथ चला गया और संजू सैमसन 9 गेंद में 13 रन बनाकर चलते बने। भारत को 87 के स्कोर पर चौथा झटका लग गया। संजू ने पूरी सीरीज प्रशंसकों को काफी निराश किया।

तीसरे T-20 में तिलक वर्मा को अर्धशतक पूरा ना करने देने के कारण हार्दिक पंड्या की काफी आलोचना हुई थी। ऐसे में उम्मीद थी कि इस बड़े मुकाबले में वह बल्ले से जौहर दिखाएंगे। पर हार्दिक पंड्या 77.78 की स्ट्राइक रेट से 18 गेंद खेलकर 14 रन ही बना सके। शेफर्ड के 17वें ओवर की दूसरी फुल लेंथ गेंद पर हार्दिक लॉन्गऑन में कैच दे बैठे। कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए भी यह सीरीज बल्लेबाजी के नजरिए से कोई खास नहीं रही। भारत को 130 पर पांचवां झटका लगा और 140 पर छठे विकेट के रूप में सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए। सूर्या को जेसन होल्डर ने 18वें ओवर की पांचवीं लोअर फुलटॉस गेंद पर LBW कर दिया।

सूर्यकुमार यादव ने दूसरे छोर से लगातार विकेटों के पतझड़ के बीच 45 गेंद पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 10 गेंद में 13 और अर्शदीप सिंह ने 4 गेंद में 8 रन बनाए। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। विंडीज के लिए शेफर्ड ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 सफलता अर्जित की। अकील होसीन को 4 ओवर में 24 रन देकर 2 और जेसन होल्डर को 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट मिले।

सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका। जवाब में ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे कोई भी भारतीय गेंदबाज असरदायक साबित नहीं हुआ। वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज निराशाजनक रही। तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव ने जरूर ODI वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए कि आपके हिसाब से इस सीरीज हार का सबसे बड़ा दोषी कौन है?

 

T20 4th Ind vs WI, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill Star As India winnerhttps://pgsnews.com/t20-4th-ind-vs-wi/

रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों भारतीय T20 टीम से बाहरhttps://pgsnews.com/india-t20-team/

पंजाबी सिंगर काका कौन हैhttps://youtu.be/PFG4FSzM_io

 

Share This Article
2 Comments