crossorigin="anonymous">

JNVU : कौन बनेगा JNVU जोधपुर का अगला किंग ?

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

JNVU : कौन बनेगा JNVU जोधपुर का अगला किंग ?

विश्वविद्यालय में अभी तक छात्र चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं है परंतु छात्र प्रतिनिधियों ने अपनी बोहै अभी से संभाली है

विश्वविद्यालय में अभी तक छात्र चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं है परंतु छात्र प्रतिनिधियों ने अपनी बोहै अभी से संभाली है सभी छात्र प्रतिनिधियों ने अपने अपने पक्ष में मतदान के लिए छात्रों के बीच जाना शुरू कर दिया है इसी बीच बात की जाए जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर छात्र चुनाव को लेकर छात्र प्रतिनिधियों में जोश देखने को ही बन रहा है जहां एक और एबीवीपी की तरफ से मोती सिंह जोधा जो लगातार और निरंतर 3 सालों से चुनाव मैदान में है और छात्रों के बीच एक मजबूत पकड़ बनाई हुई है उन्होंने अपनी कमर कस ली है |

 

यहां इससे पहले दो छात्र नेता और राजपूत समाज से चुनाव लड़ने की बातें चल रही थी जिनमें से एक जीवन सिंह उदावत और अन्य लोकेंद्र सिंह भाटी जो कि चुनावी मैदान में उतरने का पूरा मन बनाए हुए थे उन्होंने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है और दोनों ने समाज में एकजुटता का संदेश देते हुए अपना समर्थन भाई मोती सिंह जोधा को दिया है और दूसरी ओर देखा जाए तो एनएसयूआई की तरफ से भी दो प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है जिनमें से एक जोधपुर से पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के पोते दीपक जाखड़ और अन्य अंकुश चौधरी मैदान में उतरे हुए हैं |

अभी दूसरे खेमे से यह चीज स्पष्ट नहीं हो पाई है की एनएसयूआई की तरफ से किसको प्रत्याशी बनाया जाएगा जय नारायण विश्वविद्यालय में हर बार जाट समाज और राजपूत समाज सीधी टक्कर देखने को मिलती है और हमेशा की तरह जाट समाज को मुंह की खानी पड़ती है पिछले तीन-चार सालों से तो यही स्थिति देखने को मिल रही है इससे पहले जाट समाज से भी कई अध्यक्ष यहां पर बने हैं |

परंतु पिछले तीन-चार सालों से निरंतर राजपूत समाज का अध्यक्ष कहां पर बनता आ रहा है और इस बार भी स्थिति पहले की तरह ही लग रही है कि मोती सिंह जोधा इस बार भी मैदान मार ले जाएंगे और दीपक जाखड़ देखते रह जाएंगे हाल ही में हुए छात्रों से लिए गए उनके जवाब और उनकी समस्याएं जो भी थी |

उन सभी चीजों से यह स्थिति साफ होती है कि आने वाला चुनाव बड़ा ही दिलचस्प और मजेदार होगा चाहे टिकट किसी को भी मिले पर उम्मीद यही होगी कि चुनाव में किसी प्रकार का दंगा प्रसाद और किसी प्रकार की आगजनी ना हो चुनाव एकदम शांति से संपन्न हो चाहे हर जीत किसी की भी हो विजेता सिर्फ एक होता है |

ऊर्फी जावेद नीचे कपड़े पहनना भुली फोटो हुई वायरलhttps://pgsnews.com/sexy-picture-viral/

कौन है नीम करौली वाले बाबाhttps://youtu.be/X1RgR12tJKQ

सात फेरे लेकर आई दुल्हन 7 दिन भी नहीं रुकीhttps://pgsnews.com/pink-city/

Share This Article
1 Comment