crossorigin="anonymous">

Rajasthan Jhunjhunu : नवलगढ़ का बेटा बनेगा भारतीय वॉलीबॉल टीम का कप्तान, कौन होगा नया कप्तान ?

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan Jhunjhunu : नवलगढ़ का बेटा बनेगा भारतीय वॉलीबॉल टीम का कप्तान, कौन होगा नया कप्तान ?

हाल ही में यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने की बदौलत राजस्थान के झुंझुनू डिस्ट्रिक्ट के नवलगढ़ से दो बार के विधायक रहे नवरंग जाखड़ के पोते दुष्यंत सिंह जाखड़ को विश्व यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता जो चाइना में होने जा रही है उसके लिए भारत की ओर से भारतीय ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के कप्तान के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है यह पल प्रदेशवासियों के साथ-साथ हमारे जिले के लिए भी एक गौरव का पल है |

दुष्यंत जाखड़ ने यह उपलब्धि अपने दादा के नाम के बदौलत नहीं बल्कि अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त की है यह ऊंची कद काटि होने के साथ-साथ तीक्ष्ण बुद्धि के भी धनी है इसी वजह से इनको ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी का कप्तान नियुक्त किया गया है पूरे प्रदेश वासियों के साथ साथ पूरे देश को भी यह उम्मीद होगी कि इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम कुछ गजब करके दिखाएगी और हमें भी दुष्यंत जाखड़ से काफी उम्मीदें हैं कि वह अपने देश के साथ-साथ अपने प्रदेश और जिले का भी नाम रोशन करेंगे |

इस खुशी के पल पर इनके परिवारजनों मैं भी खुशी का माहौल बना हुआ है और दुष्यंत जाखड़ से जब उनकी उपलब्धि के बारे में पूछा गया कि उनकी इस उपलब्धि के पीछे किस-किस की मेहनत है तो उन्होंने बताया की उनके कोच के साथ-साथ उनके परिवार का भी सदा उनके सर पर आशीर्वाद बना रहा और उन्हें अपने परिवार से समय-समय पर प्रेरणा मिलती रहे जिससे कि वह इस उपलब्धि को प्राप्त कर पाए और उन्होंने यह भरोसा भी देता है |

कि हम इस महीने होने वाली प्रतियोगिता में देश का शर फक्र से ऊंचा करवा देंगे और उन्होंने मीडिया कर्मियों को यह भी बताया कि उन्होंने यह उपलब्धि अपनी निरंतर अभ्यास और डिसिप्लिन के साथ प्राप्त की है यदि हम इन दो चीजों को साथ में नहीं लेकर चलेंगे तो हम इस उपलब्धि को प्राप्त करने में असफल हो जाएंगे तथा उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्होंने यह उपलब्धि ना ही तो किसी नाम और शोहरत से प्राप्त की है |

और ना ही पैसे देकर के यह उन्होंने अपने बलबूते और अपनी मेहनत के दम पर प्राप्त की है और उन्हें गर्व है की उन्होंने नवलगढ़ तहसील का नाम रोशन किया और आगे भी निरंतर इसी प्रकार से मेहनत करके नवलगढ़ और सीकर जिले का नाम यूं ही रोशन करते रहेंगे साथ ही उन्होंने सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं की भी सराहना की और साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाली चैंपियनशिप में हम कुछ ना कुछ करके दिखाएंगे |

NPS से आजादी स्पेशल, बुक कर दी मुंबई से दिल्ली की पूरी ट्रेन ‘NPS से आजादी स्पेशलhttps://pgsnews.com/nps-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80/

कौन है आशीष शर्माhttps://youtu.be/eMhxI1U-DRc

पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति के प्रमुख होंगे मिस्बाह-उल-हखhttps://pgsnews.com/pakistan-news/

Share This Article
4 Comments