5G प्लान Vi का सबसे सस्ता, कौन सा जाने पूरी डिटेल
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने कुछ दिनों पहले अपने ग्राहकों के लिए 5G सेवाएं शुरू की हैं। वैसे तो आप सभी को बता दें कि अभी Vi 5G सर्विस को सिर्फ मुंबई में ही लाइव किया गया है लेकिन, कंपनी का कहना है कि मुंबई के बाद जल्द ही अपनी 5जी सर्विस चालू तमाम दूसरे राज्यों में भी करेगी।
हालांकि, कंपनी की 5G सर्विस भले ही अभी एक राज्य में लाइव की गई हो लेकिन, Vi ने अपनी 5G प्लान्स की घोषणा कर दी है अगर आप भी वे की सर्विस ले रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है। इस आर्टिकल में हम आपको VI के सबसे सस्ते 5G प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं…
क्या है सबसे सस्ता 5G प्लान
आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी ने घोषणा की थी कि जो यूजर्स 299 रुपये या उससे अधिक का कोई भी रिचार्ज प्लान लेते हैं, उन्हें Vi की ओर से अनलिमिटेड 5G सुविधा मिलेगी। यानी 299 रुपये वाला रिचार्ज ही कंपनी का सबसे सस्ता 5G प्लान है। यानी जो प्लान 299 का 4G का मिलता था वही प्लान अनलिमिटेड 5G मिलेगा। इसके अलावा Vi का 5G रोलआउट स्टेप बए स्टेप में किया जाएगा।
VI ग्राहकों को जानकर खुशी होगी कि अप्रैल में कंपनी ने अपने 5G नेटवर्क को कर्नाटक, पंजाब, बिहार और दिल्ली के और भी इलाकों में विस्तार करने का फैसला किया है। Vi की कैपेक्स योजना में सिर्फ 5G ही नहीं, बल्कि 4G नेटवर्क का भी आक्रामक विस्तार शामिल है, ताकि वे यूजर्स भी सेवा का लाभ ले सकें जो अभी भी 4G स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं।
वोडाफोन आइडिया का ₹299 वाला 5G प्लान डिटेल
वोडाफोन आइडिया का ₹299 वाले 5G प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS और प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता है। वहीं, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलता है, लेकिन यह सच में अनलिमिटेड नहीं है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हर 30 दिनों के लिए इसकी डाटा सीमा 300GB रखी गई है। यानी आप मान सकते हैं की प्रतिदिन 10GB उत्तर 5G आपको मिलेगा।
दुर्भाग्यवश, अब इस प्लान में पहले मिलने वाला Vi Hero Unlimited बेनिफिट शामिल नहीं है। इस प्लान के साथ न तो कोई OTT (ओवर-द-टॉप) सब्सक्रिप्शन मिलता है और न ही Vi Hero Unlimited फायदे। मतलब, अब ये प्लान सिर्फ बेसिक सुविधाओं तक ही सीमित रह गया है। यानी इस प्लान में अब सिर्फ कॉलिंग और इंटरनेट के साथ 100SMS प्रति दिन फ्री रहेगा।
8GB RAM 5G फोन मात्र 15 हजार में, 6000mAh धमाकेदार बैटरी 50Mp कैमरा के साथ
बिजनेस करने के लिए रुपए नहीं है? गोल्ड लोन लेकर बिजनेस करना हैं, जान ले यह बातें