crossorigin="anonymous">

हमना जफर : भाई से शादी करना चाहता था पिता, लेकिन लड़की को पता चलते ही घर से भाग कर एयरफोर्स में शामिल हो गई

हमना जफर : भाई से शादी करना चाहता था पिता लेकिन लड़की को पता चलते ही घर से भाग कर एयरफोर्स में शामिल हो गई

हमना जफर जब 19 साल की थी तभी ने तभी पिता ने तय कर लिया था की हमना जफर की शादी उनके चचेरे भाई से करनी है। लेकिन यह शादी हम ना को मंजूर नहीं थी और उन्होंने घर से भाग निकलने का फैसला लिया और यूएस एयरफोर्स में शामिल हो गई।

परिवार वाले कई बार बच्चों पर फैसला थोपने की कोशिश करते हैं यह ना जानते हुए की उनकी मर्जी क्या है क्या वह उनसे खुश है या नहीं। और इसका नतीजा हमेशा ही गलत निकलता है। हमना जफर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब वह मात्र 19 साल की थी तभी उनके पिता ने तय कर लिया था कि उनकी शादी उनके चचेरे भाई से करनी है।

लेकिन इन सब से हम ना खुश नहीं थी। उनकी सगाई की सारी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन इन सब से वह बहुत परेशान थी वह अपने चचेरे भाई से शादी करने से खुश नहीं थी इसलिए एक दिन उन्होंने घर से निकल जाने का फैसला ले लिया और वह हम ना अपनी शर्तों पर जीना चाहती थी और आज वह अमेरिका में अमेरिकी आर्मी की योद्धा है उन्होंने काफी संघर्ष किया लेकिन सफलता एक दिन रंग लाई।

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हमना जफर के माता-पिता अमेरिका के मैरीलैंड में रहते थे, लेकिन वे कभी अमेर‍िकी कल्‍चर को एडॉप्‍ट नहीं कर पाए. हमना वहीं के स्‍कूलों में पढ़ी थीं, इसल‍िए अपनी मर्जी की जिंदगी जीना चाहती थीं. इस अमेरिकन ड्रीम की उन्‍हें भारी कीमत चुकानी पड़ी. एक दिन उनके माता-पिता ने कहा, पाक‍िस्‍तान चलना है. हमना भी गहने-ड्रेस पहनकर तैयार हुईं और पाकिस्‍तान पहुंच गईं. लेकिन वहां पता चला क‍ि उन्‍हीं की सगाई है. फ‍िर से तो उनके सपने टूटते दिखे।

हम ना अपने घरवालों को समझा समझा कर थक गई थी और और इसी असमर्थता के कारण एक दिन उसने घर छोड़ने का फैसला लिया उनको एक आदमी ऑफिसर की मदद मिली और तमन्ना को कुछ दिन के लिए होटल में रहना पड़ा कुछ ही दिनों बाद कोविद लॉकडाउन लग गया था तो हम मन को लगने लगा कि अब तो उसे घर जाना ही होगा लेकिन तभी एक दोस्‍त क्लाउडिया बर्रेरा मैं उनकी मदद की और उनके दोस्त और उनके पति उनको अपने घर ले गए और उनके दोस्त और पति ने हमना के सपनों को पूरा करने की ठान ली थी और आखिरकार हम मरना एक दिन अमेरिकी आर्मी में दाखिल हो गए।

क्लाउडिया ने कहा, वह इरादों की बहुत मजबूत है. लेकिन 5 फीट 2 इंच की जफर का जब बूट कैंप शुरू हुआ तो वह काफी सदमे में थी.लेकिन उसने सारे कयासों को धता बता दिया. ज़फर चाहती है कि उसका परिवार उसकी क्षमता को देखे और उस पर गर्व करे, लेकिन उनसे संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उसके पास अभी भी क्लाउडिया का पर‍िवार है, जो बेटी की तरह रखता है।

 

यह भी पढ़े :

जया किशोरी का जीवन परिचय, उनकी आयु, शिक्षा, इनकम, पत्ति के बारे में

कौन है आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख, सृष्टि जयंत देशमुख जीवन परिचय

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version