crossorigin="anonymous">

सोडाला थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपी के पास गन के साथ मिला कैस रकम, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी घूम रही है बाहर

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सोडाला थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपी के पास गन के साथ मिला कैस रकम, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी घूम रही है बाहर

सोडाला थाना क्षेत्र के मेहनत नगर हटवाड़ा में हुई चोरी की वारदात केस में आया नया मोड़ सोडाला थाना पुलिस ने 15 अगस्त अजमेर के होटल पाक़ीज़ा में ठहरे विक्रम को तबोचा उसकी तलाशी लेने पर नगद रुपए और पिस्टल भी मिली इस चोरी का विक्रम बड़ा अपराधी है |

लेकिन पूछताछ करने पर विक्रम ने बताया कि इस चोरी में उसके साथ उसका एक साथी भी है उसके एक साथी की तलाश पुलिस कर रही है चोरी किए गए गहनों को उसने कहां-कहां बेचे पुलिस टीम जल्द ही इसका पता लगाएगी और जल्द इस चोरी के अंदर कौन-कौन शामिल हैं |

उनका भी पता लगाएगी पीड़ित परिवार ने पुलिस की नाकामया बताते हुए कि पुलिस कोई काम नहीं कर रही मुख्य साजिश करता जो पीड़ित की बेटी है वह खुलेआम घूम रही है उसको गिरफ्तार नहीं कर पा रही है पीड़ित परिवार से बात करने पर पता चोरी की जो मुख्य उसको भी जान से मारने की धमकी मिल रही है और उसके साथ मारपीट की गई है |

यह सब जानने के बाद जब हमारी टीम सोडाला थाने की पुलिस अधिकारी से बात करने के बाद पता लगा कि उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है और यह जल्दी हम पता लगा लेंगे कि इस चोरी के अंदर कौन-कौन शामिल हैं और जो चोर हैं उन्होंने गहने कहां पर बेचे हैं |

पूरा देखें क्या कहा मुख्य गवा ने

Share This Article
Leave a comment