कौन है आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख, सृष्टि जयंत देशमुख जीवन परिचय
सृष्टि देशमुख का जन्म 28 मार्च 1955 को मध्य प्रदेश के भोपाल के कस्तूरबा नगर में हुआ था इनके पिता का नाम जयंत देशमुख और माता का नाम सुनीता देशमुख है। सृष्टि देशमुख ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में ही आईएएस की एग्जाम में पांचवी रैंक हासिल की।
पूरा नाम – सृष्टि देशमुख
जन्म – 28 मार्च 1955
जन्म स्थान – मध्य प्रदेश के भोपाल के कस्तूरबा गांव में
योग्यता – बीटेक इंजीनियरिंग
धर्म – हिंदू
राष्ट्रीयता – भारतीय
पति का नाम – आईएस डॉ नागार्जुन बी गोडवा
सृष्टि देशमुख का परिवार –
सृष्टि देशमुख का एक छोटा सा परिवार है जिसमें उनके माता-पिता और यह दो भाई बहन हैं। इनके पिता का नाम जयंत देशमुख है जो की एक इंजीनियर हैं और माता जी का नाम सुनीता देशमुख जो की एक प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका है।
सृष्टि देशमुख की शिक्षा की बात की जाए तो –
सृष्टि देशमुख ने अपनी शुरुआती शिक्षा कारमेल कान्वेंट स्कूल, भोपाल से की थी। इन्होने 10वीं कक्षा में 8 CGPA प्राप्त की और इन्होंने 12वीं कक्षा में 93.40 अंक प्राप्त किए।
इन्होंने 2014 से 2018 तक बीटेक के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी इनके पास एनसीसी ए सर्टिफिकेट है। स्कूल और कॉलेज के दिनों में वह वाद विवाद मैं हिस्सा लिया करती थी साथी वह स्काउट और गाइड का भी हिस्सा थी।
सृष्टि देशमुख के करियर की बात की जाए तो-
सृष्टि जयंत देशमुख ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद भोपाल से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दी थी यह उनका पहला ही प्रयास था इसमें उन्होंने पूरे देश में पांचवी रैंक हासिल की थी।
सृष्टि देशमुख की पहली पोस्टिंग मध्य प्रदेश के डिंडोरी में assistant collector के रूप में थी।
सृष्टि जयंत देशमुख के वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो-
सृष्टि देशमुख ने 23 अप्रैल 2022 को इस डॉक्टर नागार्जुन बी गोडवा से विवाह किया था।
दोनों की मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी का एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।
सृष्टि देशमुख के पति यानी डॉक्टर नागार्जुन भी गोडवा कर्नाटक के रहने वाले हैं।
इस सृष्टि देशमुख किसी पहचान के मोहताज नहीं है जो छात्र आईएएस की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सृष्टि जयंत देशमुख एक प्रेरणा का स्रोत है। आईएएस सृष्टि देशमुख ने कड़ी मेहनत और संघर्ष से अपनी सफलता को हासिल की है। जैसे कि आप लोग जानते हैं कि आईएएस का एग्जाम क्लियर करना कितना कठिन काम है फिर भी सृष्टि देशमुख ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ इस सफलता को हासिल किया है। यही वजह है कि इन्होंने आईएएस में अच्छा प्रदर्शन किया है।
सृष्टि देशमुख आईएएस मार्कशीट –
सृष्टि जयंत देशमुख ने निर्णय कर लिया था कि यूपीएससी परीक्षा का उनका पहला अटेंप्ट ही आखिरी भी होगा।2018 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 5वीं रैंक हासिल की थी . वह अपने बैच की फीमेल टॉपर थीं। उनकी मार्कशीट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है इन्होंने यूपीएससी मेंस परीक्षा में 895 और इंटरव्यू में 173 मार्क्स हासिल किए थे. उनके टोटल मार्क्स 1068 थे।
यह भी पढ़े :