राजस्थान प्रदेशवासियों को मिल रही है नई सौगात : जयपुर में बन रहा देश का सबसे ऊंचा मेडिकल टावर
गहलोत सरकार के नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है राज्य सरकार जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में देश के सबसे उंचे हॉस्पिटल का निर्माण करवा रही है लगभग 588 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस आईपीडी टावर का शिलान्यास पिछले साल मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया जेडीए द्वारा इस टावर का निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है |
यह आईपीडी टावर अत्यधिक मेडिकल सुविधाओं से युक्त होगा 23 मंजिला इस टावर में 1200 बेड की क्षमता होगी वर्ष 2023 24 में आईपीडी टावर के लिए उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 160 करोड रुपए का इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी में उपक्रम उपलब्ध करवाने के लिए 40 करोड रुपए की राशि का प्रावधान भी किया गया है |
एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड
आईपीडी टावर में हेलीपैड से लेकर अत्यधिक ओटी सुपर लग्जरी कॉटेज समेत तमाम सुविधाएं होंगी 1200 बेड में 792 जनरल 150 कॉटेज 166 आईसीयू और 92 प्रीमियम बेड होंगे इसके अलावा डबल बेसमेंट पार्किंग मैरिज परिजन के लिए दो बड़े वेटिंग हॉल मेडिकल साइंस गैलरी 20 ऑपरेशन थिएटर फूड कोर्ट के अलावा रेडियो और माइक्रोबायोलॉजि जांच संबंधी एडवांस लैब होगी इस पूरे प्रोजेक्ट को दो पेज में पूरा किया जा रहा है |
देश में अपनी तरह का यह है पहले टावर होगा जहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी एसएमएस अस्पताल में आउटडोर मरीजों के लिए संख्या प्रतिदिन करीब 15000 है ऐसे में इसके बनने के बाद इलाज के लिए एसएमएस आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें समस्त सुविधाएं एक बिल्डिंग में उपलब्ध होगी |
यह भी पढ़ें :-