भारतीय डाक विभाग द्वारा समय-समय पर डाक टिकटों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक लोगों को फिलैटली से जोड़ने के उद्देश्य से जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर फिलैटली प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में राजस्थान डाक परिमण्डल द्वारा दिनांक 25.09.2023 से 27.09.2023 तक 15वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी “राजपेक्स-2023” का भव्य आयोजन जवाहर कला केंद्र, जेएलएन मार्ग, जयपुर में किया जा रहा है।
राजपेक्स-2023, राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी, जवाहर कला केंद्र, जेएलएन मार्ग, जयपुर
‘राजपेक्स-2023’ के आयोजन को लेकर आम जनता के साथ ही प्रदर्शकों में भी भारी
उत्साह देखने को मिल रहा है। इस प्रदर्शनी में देश के प्रसिद्ध फिलैटलिस्टों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली देश-विदेश की दुर्लभ एवं मशहूर डाक टिकटें आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगी,
जिनमें प्रमुख रूप से अंग्रेजी शासन के दौरान 1854 में ब्रिटिश इण्डिया द्वारा जारी प्रथम डाक टिकट, भारतीय राज्यों के डाक टिकट, चांदी व सिल्क पर जारी डाक टिकट, सुगंधित डाक टिकट, स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों पर जारी डाक टिकट, आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जारी विशेष डाक टिकट और कार, कार्टून, पक्षी, जानवर, पेड़-पौधों इत्यादि हजारों विषयों पर जारी किए गए डाक टिकट जो कि बच्चों के लिए रोचक हैं, इस प्रदर्शनी का हिस्सा होंगे। देश के लगभग प्रत्येक प्रांत से फिलैटलिस्ट इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।
इस प्रदर्शनी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान में परिमण्डल द्वारा पूर्व तैयारियों को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से रंगीलों राजस्थान पर पिक्चर पोस्टकार्ड प्रतियोगिता (जिसमें 31 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया), वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, जनजातीय उत्पादों पर आधारित तीन विशेष आवरण जारी करना, चंद्रयान मिशन-3 पर पिक्चर पोस्टकार्ड जारी करना। साथ ही रंगीलो राजस्थान एवं वॉल पेंटिंग विजेताओं की चयनित कलाकृतियों पर पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किए जाएंगे।
समाज के प्रबुद्धजनों के साथ ही स्कूली बच्चों में भी डाक टिकटों के संग्रह के प्रति गहरा रूझान देखने को मिलता है तथा विभिन्न विद्यालयों द्वारा अपने विद्यार्थियों को इन फिलैटली प्रदर्शनियों का विशेष भ्रमण करवाया जाता है। अतः प्रदर्शनी के दौरान विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक दिवस में विभिन्न कार्यशालाओं व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
राजपेक्स- 2023 के मुख्य आकर्षणः
राजपेक्स के दौरान पपेट शो, विवज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, श्रुतिलेखन, मण्डाला कला एव मधुबनी कला के साथ पोस्टल स्टेशनरी, कैलीग्राफी, फेस पेंटिंग, टैटू मेकिंग, पोट्रेट, कॉर्टूनिंग, मेंहदी डिजाइनिंग कार्यक्रम प्रत्येक दिवस पर लगातार जारी रहेंगे। साथ ही सिनेमा प्रेमियों के लिए सिने नायक देवानंद की 100वीं जयंती को लेकर उनसे संबंधित डाक टिकट एवं डाक स्टेशनरी का विशेष बुध प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी में दिव्यांगजनों के लिए एक ब्रेल लिपि पर आधारित विशेष काउंटर भी लगाया गया है।
प्रदर्शनी के दौरान दर्शकों एवं विजिटर्स के लिए आयोजन स्थल पर माई स्टाम्प मोबाइल वैन उपलब्ध रहेगी, जिसमें दर्शक स्वयं के चित्र का माय स्टैम्प मौके पर ही बनवा सकेंगे।
साथ ही ‘राजपेक्स-2023’ में भाग ले रहे प्रदर्शों में से श्रेष्ठतम् एवं अन्य श्रेणियों के विजेताओं के चुनाव हेतु राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों को आमंत्रित किया गया है।
दिनांक 25.09.2023 –
शुभारंभ कार्यक्रम (मुख्यअतिथि माननीय श्री आलोक शर्मा, ढाक महानिदेशक)
जवाहर कला केंद्र, कॉल्पी के एवं ऑटर पर विशेष आवरण का अनावरण
रंगीलो राजस्थान की विनिंग एंट्रीज पर 12 पिक्चर पोस्टकार्ड का अनावरण
दिनांक 26.09.2023 –
राजमंदिर सिनेमा, जयपुर में सिनेस्टार देवानंद पर विशेष आवरण का अनावरण
विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे स्टोरी लेखन, पिक्चर पोस्टकार्ड डिजाइन (विषय महिला सशक्तिकरण / वन्य जीवन एवं प्रकृति / राजस्थान की कला व संस्कृति), कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग आदि।
दिनांक 27.09.2023 –
रोहिड़ा पुष्प, कुरजा पक्षी एवं बंगड़ी पर स्पेशल कवर का अनावरण राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर 4 पिक्चर पोस्टकार्ड का अनावरण
राजस्थान संगीत संस्थान के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति,
ओडिसी डांस प्रस्तुति
पुरुस्कार वितरण एवं समापन समारोह
परिमण्डल कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विभाग की मुख्यपोस्टमास्टर जनरल श्रीमती मंजू कुमार ने बताया कि आगामी 25-27 सितम्बर को होने वाली राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी “राजपेक्स-2023” के आयोजन कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है इस प्रदर्शनी में तकरीबन 400 फ्रेम में डाक टिकटों का प्रदर्शन किया जायेगा।
इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान डाक टिकटों की प्रदर्शनियों के साथ-साथ स्पेशल कवर रिलीज, विभिन्न कार्यशालाओं, क्विज, चित्रकारी व हस्तलिपि की प्रतियोगिताएं, कवि सम्मलेन, सांस्कृतिक संगीत एवं गायन इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिनकी थीम महिला सशक्तिकरण, ति व वन्य जीव संरक्षण, राजस्थान कि कला व संस्कृति और डाक विभाग की योजनाये रहेंगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि आज भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल बालिकाओं के सुंदर एवं सुरक्षित भविष्य को संवारने के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना एवं महिला सम्मान बचत पत्र योजना को भी जन-जन तक पहुचा रहा है। अभी तक परिमण्डल सुकन्या समृद्धि खाता योजना के 19.50 लाख खाते खोल चुका है।
वहीं महिला सम्मान बचत पत्र योजना के 1.19 लाख खाते खोलकर, विभाग महिलाओं के सम्मान को संवारने में अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। राजस्थान परिमण्डल ने इस वर्ष भारत सरकार द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत 8 लाख तिरंगे घर-घर पहुंचाने का कार्य किया है, अभी हाल ही में हमने अंतिम छोर तक वित्तीय समावेशन एवं कोर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए राजस्थान में 752 नए शाखा डाकघर खोले हैं, जो अपने आप में मील का पत्थर है।
यह भी पढ़ें : –
रावणा राजपूत समाज जयपुर – हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 105वें बलिदान दिवस पर
बिरला ऑडिटोरियम में नीरजा मोदी स्कूल की प्री प्राइमरी एवं कक्षा प्रथम का वर्षिकोत्सव