राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुरी में हुआ जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
जयपुर (24 समाचार)। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयु वर्ग 17 /19 छात्र-छात्रा का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुरी राकडी जयपुर में आयोजित हुआ।
इस टूर्नामेंट में दोनों ही वर्गों के छात्र-छात्रा में कुल 25 विद्यालयों के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विजेता व उपविजेता छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र 17 वर्ष के विजेता रहे कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल के गौरांश शर्मा, छात्रा 17 वर्ष के विजेता रहे भारतीय विद्या भवन स्कूल जयपुर की सौम्या जैन, छात्र 19 वर्ष के विजेता रहे। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम स्कूल के यश खंडेलवाल, छात्रा 19 वर्ष वर्ग के विजेता रही एमजीडी स्कूल जयपुर की आशी उपाध्याय रही।
इस टूर्नामेंट में स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुरी राकडी टीम चैंपियनशिप में गर्ल्स अंडर 17 में तृतीय स्थान पर रहे। छात्राएं कुसुम सिंह, खुशी शुक्ला, दीक्षा रावत व आरिबा टीम में शामिल रही।
समापन समारोह में अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुरी राकडी जयपुर की प्रधानाचार्य मंजू मान व संयोजक स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ऋषि राज सिंह बुंदेला रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद दशरथ सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि स्थानीय निवासी व समाजसेवी रामेश्वर और भदोरिया रहे।
यह भी पढ़ें : –
धर्म के आधार पर रिजर्वेशन नहीं, मुस्लिम महिलाओं को भी फायदा मिले