पांच दिवसीय मल्हार उत्सव का आयोजन जवाहर कला केंद्र जयपुर में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है
मल्हार उत्सव उस्ताद इमामुद्दीन खान डागर इंडियन म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी , संस्कृति मंत्रालय ,भारत सरकार , संगीत नाटक अकादमी व जवाहर कला केंद्र के सह तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय मल्हार उत्सव का आयोजन जवाहर कला केंद्र के रंगायन व कृष्णायन सभागार में एक से पांच अक्टूबर तक किया जाएगा ।
कार्यक्रम संयोजक शबाना डागर जी ने बताया महोत्सव में जयपुर व देश के विभिन्न हिस्सों आए लगभग पचास कलाकार व संगीतविद हिस्सा लेंगे ।
मल्हार उत्सव : इंडियन म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी, पांच दिवसीय मल्हार उत्सव का आयोजन
मल्हार उत्सव में प्रस्तुति देने वाले कुछ प्रमुख कलाकार पद्मविभूषण व ग्रैमी अवार्ड सम्मानित पंडित विश्वमोहन भट्ट,संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित तबला व सितार वादक पंडित नयन घोष , पद्मश्री उस्ताद वसीफुद्दीन डागर, विख्यात तबला वादक उस्ताद तौफीक कुरैशी, विदुषी सुनंदा शर्मा, वरिष्ठ संतूर वादक पद्मश्री पंडित सतीश व्यास , व विदुषी रमा रंगनाथन है ।
पंजाब से ईशर सिंह नामधारी विशिष्ट तार – शहनाई / इसराज वादन प्रस्तुत करेंगे ।इसराज / तार-शहनाई एक अप्रचलित वाद्य है जो शबद संगीत व बंगाल के रवींद्र संगीत में प्रमुखता से बजाया जाता है। तार शहनाई की प्रस्तुति से शहर के सुधि श्रोता पहली बार रूबरू होंगे ।
मल्हार उत्सव में सुबह के सत्र में जवाहर कला केंद्र के कृष्णायन में गुणिजन सभा का आयोजन होगा । जिसमें संगीतविदो द्वारा संगीत के विभिन्न विषयों पर चर्चा व विवेचना होगी ।
मल्हार रागों पर आधारित आर्ट इंस्टालेशन की प्रदर्शनी सुकृति आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की जाएगी।
इसके अलावा नवाब खान द्वारा संयोजित सुबह साढ़े सात बजे से राग संगीत पर आधारित ध्यान सत्र आयोजित होगा ।
सुबह के सत्र में शहर के वरिष्ठ मांड गायक पंडित व हनुमान सहाय युवा कलाकार हुल्लास पुरोहित अपनी प्रस्तुति देंगे ।
कार्यक्रम संयोजक शबाना डागर जी ने बताया गुणीजन सभा के आयोजन गत बीस वर्षों से विभिन्न शहरों में आयोजित किया जा रहे है । गुणिजन सभा के माध्यम से संगीत प्रेमी कला व संगीत के विभिन्न विषयों से परिचित होते है।
यह भी पढ़ें : –
Healthcare workers are currently preparing for a potential new pandemic termed Disease X even
आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में देव आनन्द को समर्पित फैशन शो