crossorigin="anonymous">

बिरला ऑडिटोरियम में नीरजा मोदी स्कूल की प्री प्राइमरी एवं कक्षा प्रथम का वर्षिकोत्सव हर्षोल्लासपूर्ण सम्पन्न हुआ

दिनांक 23 सितंबर 2023 को बिरला ऑडिटोरियम में नीरजा मोदी स्कूल की प्री प्राइमरी एवं कक्षा प्रथम का वर्षिकोत्सव हर्षोल्लासपूर्ण सम्पन्न हुआ।

सेलिब्रेशन्स अराउण्ड द वर्ल्ड‘ थीम पर आधारित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकता में एकता का सूत्रधार बनकर सफल रहा। प्री प्राइमरी से कक्षा प्रथम तक के लगभग 360 नन्हे नन्हे बच्चों ने विभिन्न त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुत कर उत्सव का माहौल बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दादी द्वारा जादुई किताब पढ़ाने से हुआ। इस मैजिकल बुक ने “देव श्री देवा” बॉम्बे के गणेश उत्सव की धूम मचा दी। यही मैजिकल बुक आरंभ से अंत तक संसार के विभिन्न त्योहारों को प्रस्तुत कर आगे बढ़ती चली गई और समां बांध दिया। पंजाब की बैसाखी, होली, दीपावली, अमेरिका के त्योहार, हैल्विन टोमिटीना फेस्टिवल, क्रिसमस आदि विशेष आकर्षण के केंद्र बने।

फिनाले में ‘जय हो‘ में भारत का चाँद पर पहुँचने का दृश्य एक सफलता का सोपान बनकर उभरा। इस गर्वोत्सव ने उमंग सहित सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में सीनियर के.जी. एवं कक्षा प्रथम के उभरते कलाकारों ने वोकल म्यूज़िक ” द लॉयन स्लीप्स टू नाइट” एवं कक्षा प्रथम के बच्चों ने “स्केटिंग” द्वारा दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

संपूर्ण कार्यक्रम का मुख्यादेश्य नन्हे बच्चों को कलात्मक प्रस्तुतीकरण में निपुण करना एवं आत्मविश्वास बढ़ाना था। ज्ञानार्जन द्वारा बच्चों ने सफलता की सीढ़ी पर नन्हें कदम बढ़ाए।

रंग-बिरंगे परिधान आकर्षण के मोह में समां बांध रहे थे। रंग-योजना एवं कलात्मक प्रॉप्स विशेष आकर्षण का केंद्र थे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रेषित करते हुए किया गया।

 

Neerja Modi School took immense pleasure in hosting the Preprimary to Grade Annual Function on September 23, 2023, in Birla Auditorium. Around 360 students participated.

The programme commenced with a welcome speech. The soothing western vocal music presentation ‘The Lion Sleeps Tonight’ by the students was highly applauded. It was followed by a Skating presentation.

The cultural programme also comprised of dance performances using songs based on the Theme: Celebrations Around the World.

The children presented festivals from different parts of India and the world highlighting the cultural diversity and richness. Performances based on Baisakhi, Holi, Diwali, Halloween, Chinese New Year, Christmas were special attractions.

The thematic backdrops, fascinating props and colourful costumes lit up the stage throughout the performances. The coordination and enthusiasm amongst the students was appreciable and everyone present applauded them wholeheartedly.

The evening full of power-packed performances ended with a vote of thanks.

यह भी पढ़ें : –

Life Time Health Care At Home Your Future Care

परिवर्तन संकल्प यात्रा को मिल रहा जनआशीर्वाद

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version