crossorigin="anonymous">

निगम प्रशासन ने कई सालों से रह रहे एक परिवार को कब्जाशुदा दुकान से किया बेदखल

निगम प्रशासन ने कई सालों से रह रहे एक परिवार को कब्जाशुदा दुकान से किया बेदखल |

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके के स्वेज फार्म स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के बाहर कई सालों से सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे एक दुकानदार को निगम प्रशासन ने अपने कब्जाशुदा दुकान से बेदखल करने का मामला सामने आया है। साथ ही नगर निगम की मदद से उसे तुडवा भी दिया गया है। पीड़ित की ओर से कई जगह शिकायत करने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते रविवार को पीडित परिवार की ओर से प्रेस वार्ता कर अपने बात उनके सामने रखी।  अब यह देखना है कि प्रशासन उसकी मदद करता है या नहीं ।

Khatu Shyam : बाबा ये कैसा कलयुग आया है ? जिस निशान से लोगों     https://pgsnews.com/khatu-shyam/

पीड़ित अशोक प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि  नंदपुरी सोडाला जयपुर का निवासी है और वर्ष 2008 में एक दुकान संख्या 58 जो कि रामनगर विस्तार  स्वेज फार्म पर स्थित है जिसकी नाप 10 फीट’20 फीट है कुल क्षेत्रफल 22.22 वर्ग गज है जरिये रजिस्ट्री रवि सैनी पुत्र श्री हनुमान सहाय सैनी से क्रय की थी । इस दुकान में सब्जी बेचने का कार्य करता था तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। इसके अलावा दुकान पर सरकारी नियम अनुसार लाईट व पानी का कनेक्शन भी उसी समय से रखा है। साथ ही दुकान को निगम ने अवैध मानकर पूर्व में भी कई बार उनको धमकी दी कि उसकी दुकान अवैध है । जिसके बाद उन्होंने निगम के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दायर की थी । कुछ समस बाद निगम द्वारा उन्हे कहा गया कि उनका केस खारिज हो गया है । अतः दुकान को हटाना पड़ेगा। इधर पीडित ने निगम को बताया गया कि उन्होंने न्यायालय में अपनी याचिका दायर की है। लेकिन वह नहीं माने और निगम द्वारा उन्हे दुकान हटाने के लिए पाबंद कर कहा गया हव इस दुकान को यहां से हटाओं नहीं तो बुलडोजर लाकर इस दुकान को तोड दिया जायेगा ।

अनपढ़ बेटे की दर्द भरी कहानी    https://youtu.be/xiNfUBVR1o0

जिसके चलते 28 जुलाई को निगम पूरे जाब्ते के साथ आया और बिना पूर्व कोई नोटिस दिये उनकी दुकान से  बेदखल दुकान को ध्वस्त कर दिया । साथ ही निगम से ट्री गार्ड मगा कर लगा दिये। अचानक हुई कार्यवाही के कारण उनको काफी नुकसान हो गया। कैमरे तोड दिये गये तथा लेनदारों का हिसाब की पर्ची थी जो नष्ट हो गई है।

इतना ऊपर जाने के बाद भाव अचानक गिरा नीचे टमाटर के    https://pgsnews.com/tomato/

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version