crossorigin="anonymous">

जन्म तिथि के लाभ : 2, 11, 20 और 29 को जन्मे लोगो को मिलेंगे यह लाभ, जाने अपनी जन्म तिथि के बारे में

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जन्म तिथि के लाभ : 2, 11, 20 और 29 को जन्मे लोगो को मिलेंगे यह लाभ, जाने अपनी जन्म तिथि के बारे में

👉 चन्द्रमा के इस अंक के लोग पूरी तरह से अपने मन के अधीन रहते है, स्वभाव पूरी तरह कल्पनाशील रहता है और उसी प्रकार के व्यवसाय में सफल होते भी है जंहा इन्हे पूर्ण रूप से अपने विचारो के अनुरूप कार्य करने को मिले ,ये अंक सर्वाधिक प्रसिद्ध लोगो का अंक है, महात्मा गांधी से अधिक सटीक विचारो के व्यक्तित्व को ढंढने की जरुरत कम से कम हम हिन्दुस्तानियो को नहीं , जरुरत है

मजबूत इरादो के साथ अपने विचारो को लोगो तक पहुचाने की , इनके विचारो कि दिशा क्या होगी वो जन्म कुंडली में उपस्थित चन्द्र पर या जन्म तारीख में स्थित अन्य अंको के साथ, भाग्यांकऔर नामांक पर भी निर्भर करता है 2 कि अधिकता विचार में विविधता को बढ़ा देती है ऐसे लोगो का सब कुछ विचारो में ही रहता है और सोचने में ही ये सारा समय व्यतीत कर देते है ।

👉 2 नामांक वाले लोग बहुत ही भावनात्मक होते है अतः किसी भी व्यक्ति या कार्य के प्रति इनका दृष्टिकोण हमेशा भावनात्मक अधिक होता है , इसलिए कई बार व्यापार व्यवसाय में बड़े नुकसान का सामना भी करना पड़ता है और व्यक्तिगत स्तर पर भी भावनात्मक संबंध में धोखे खाने पड़ते है। भावुकता वश लोगो कि बातो में भी बड़ी जल्दी आते है, भावना प्रधान होने कि वजह से एक से अधिक लोगो कि तरफ बड़ी जल्दी आकर्षित होते है और इस वजह से कई बार वैवाहिक जीवन में परेशानी का सामना भी झेलना पड़ता है।

20 तारीख को जन्मे लोगो में विचारशीलता अधिक रहती है इन्हे अपने जीवन में दूसरे तारीख को जन्मे लोगो कि अपेक्षा अधिक संघर्ष करना पड़ता है। ये अपने विचारो का क्रियान्वयन नहीं कर पाते 2 तारीख को जन्मे लोग अधिक तरक्की प्राप्त करते है फिर भी इनके साथ भी मानसिक अस्थिरता कि परेशानी बहुत रहती है क्योंकि 2 को यंहा भी इस संख्या में किसी और अंक का सहयोग नहीं है। फिर भी जन्म कुंडली में चन्द्रमा कि स्थिति मजबूत हो तो ये लोग बहुत कुछ कर लेते है

ठीक विपरीत 11 तारीख के लोगो को सूर्य का

अच्छा सहयोग मिलाता है क्योंकि इसमे दो बार 1

आ रहा है, इसलिए ये लोग अपने अस्थिर मानसिक

संतुलन पर विजय प्राप्त कर कठिनाई से बहार आ

जाते है, उन पर 2 अंक का पूरा प्रभाव रहा परन्तु

फिर भी वो अपनी कला, विचार और वाक कला के

दम पर उंचाइयो को प्राप्त कर गए।

29 तारीख को जन्मे लोगो को मंगल के प्रभाव होने कि वजह से बदनामी और नाम के ख़राब होने से पूरी तरह बचना चाहिए, यंहा तक कि क़ानूनी उलझनो का भी सामना करना पड़ता है अर्थात छवि और छवि को नुकसान दोनों देने का कार्य शुक्र कर रहा है।

  • विशेष युक्तियाँ :

अंक 2 अंक ज्योतिष में चंद्रमा का प्रतीक है। ज्योतिष में चंद्रमा को शांत एवं निष्क्रिय माना जाता है जबकि सूर्य को पुरुष, गर्म और सक्रिय रूप में माना जाता है। चंद्रमा को सूर्य के विपरीत गुणों वाला माना जाता है।

चन्द्रमा को मजबूत करने के इन्होने हर सम्भव प्रयास करने चाहिए, जैसे चांदी धारण करना, चांदी का दान करना, जरुरत मंद माता तुल्य स्त्रियो और गरीब कन्याओ को वस्त्र और भोजन व्यवस्था करना और अगर आर्थिक रूप से सक्षम है तो जल स्त्रोत कि सुविधा उपलब्ध करवाना बहुत ही अच्छे उपाय रहते है। वैसे अष्टमी से पूर्णिमा तक बढ़ते चन्द्रमा कि पूजा करना और उसे देख कर त्राटक करना अति उत्तम उपाय है।

  • जन्म संख्या 2 के लिए भाग्यशाली रत्न :

स्वामी ग्रह – चंद्रमा

स्वभाव – उद्देश्यपूर्ण और मददगार

मनोभाव – अवचनबद्ध और दोहरी

अनुकूल रंग – हरा, क्रीम, सफेद और धूमिल सफेद के सभी रंग

अनुकूल दिन – रविवार, सोमवार और शुक्रवार

अनुकूल नंबर – 1,2,4,7

यह जानकारी अंको के बारे में आम उत्सुकता एवं आम जानकारी के लिए दी गयी है अधिक जानकारी के लिए, उसे अपनाने के लिए या उस पर अमल करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी की व्यक्तिगत सलाह ले।

  • नंबर 2 व्यक्तित्व

अंक 2 के व्यक्ति सभ्य प्रकृति, कलात्मक, भावुक, विलक्षित, समझदार और दूसरों पर निर्भर होते है। वे अत्यधिक कल्पनाशील, अन्तरज्ञान और कूटनीति की योग्यता वाले होते हैं जो कि उन्हें एक अद्भुत प्रबंधक बनाती है। अंक 2 वाले व्यक्ति अधिकतर चुप रहना पसंद करते है पर उन्हें हमेशा यह पता रहता है कि उनके चारों तरफ क्या चल रहा होता है। वे प्रभावशाली वक्ता होते हैं परन्तु जरूरत पड़ने पर ही बोलते हैं।

अपने मन की मानने वाले और अस्थिर स्वभाव वाले होते हैं। उन्हें गोपनीयता और एकांत की जरूरत होती है। उनकी प्रमुख बाधाओं में आत्मविश्वास में कमी और योजनाओं में निरंतरता की कमी है जिसका उन्हें निरंतर ध्यान रखना चाहिए।

Note: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी में हमारी तरफ से कुछ भी ऐड नहीं किया गया है यह जो भी जानकारी है वह एस्ट्रोलॉजर अप से जानकारी दी गई है |

यह भी पढ़ो :
जाने अपना भाग्य, 1, 10, 19, और 28 तारीख को जन्मे लोगों का जीवन कैसा रहेगा
तुलसी का पौधा कौन सी दिशा में शुभ होता है, तुलसी का पौधा कहां पर लगे

नमस्कार दोस्तों मैं हूँ सचिन सैनी. मैं इस साइट का संस्थापक और लेखक हूँ. मुझे न्यूज़ का और ब्लॉग का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है आप तक न्यू जानकारी पहुंचाना अच्छा लगता है. हमारे इस ब्लॉग पर न्यूज़, शैक्षिक, आध्यात्मिक, और हेल्थ टिप्स प्रकाशित किए जाते हैं अगर आप अपने आसपास की न्यूज़ और आपके द्वारा लिखी गई कोई कविता, कहानी या कोई लेख प्रकाशित करवाना चाहते हैं ब्लॉग पर तो आप हमें lifetimeproduction21@gmail.com इस Email ID पर भेज सकते हैं |

Share This Article
1 Comment