crossorigin="anonymous">

इशांत शर्मा ने क्यों उठाएं विराट कोहली के करियर के ऊपर सवाल ?

pgsnews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इशांत शर्मा ने क्यों उठाएं विराट कोहली के करियर के ऊपर सवाल ?

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विराट कोहली को इंडियन टीम का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार दिया है। इशांत शर्मा ने कहा है कि विराट कोहली बेस्ट कैप्टन हैं, जिनके अंडर मैं खेला हूँ। उन्होंने कहा कि विराट गेंदबाजों को सबसे अच्छे तरीके से समझाते थे। विराट कोहली ने 2014 से 2022 तक टेस्ट में भारत की कमान संभाली। इस दौरान टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैच खेले, जिसमें भारत को 40 में जीत मिली।

वहीं टीम ने सिर्फ 17 मैच गंवाए। टेस्ट में कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने 68 मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक जड़े, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 254* रनों का रहा।

इसके अलावा विराट ने 95 वनडे मैचों में भारत की कमान संभाली, जिसमें टीम को 65 में जीत मिली और टीम ने 27 मुकाबले गंवाए। वहीं भारत ने कोहली की कप्तानी में 50 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें टीम ने 32 जीते और 16 गंवाए। विराट ODI वर्ल्ड कप 2023 तक टीम इंडिया की कमान संभालना चाहते थे, लेकिन साजिश के तहत उनसे कप्तानी ले ली गई।

विराट कोहली अब तक अपने करियर में 111 टेस्ट, 275 वनडे और 115 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट की 187 पारियों में उन्होंने 8676, वनडे की 265 पारियों में 12898 और टी-20 इंटरनेशनल की 107 पारियों में 4008 रन बना लिए हैं। तीनों ही फॉर्मेट मिलाकर विराट ने 76 शतक और 131 अर्धशतक लगाए हैं।

इशांत शर्मा ने कहा कि विराट अगले कुछ वर्षों तक टीम की कमान संभाल सकते थे। विराट के अंदर क्रिकेट को लेकर जो जुनून है, वह मैंने आज तक दूसरे किसी खिलाड़ी में नहीं देखा। जिस तरह पिता के निधन के बाद भी विराट कोहली ने दिल्ली के लिए बीच मैदान उतरकर टीम के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई थी, वह अपने आप में बताता है कि विराट कितने स्ट्रांग हैं।

इशांत ने साथ ही यह भी कहा कि विराट अगले 5 वर्षों तक हिंदुस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने की क्षमता रखते हैं। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि विराट 100 से ज्यादा इंटरनेशनल शतक जरूर लगाएंगे। इसके बगैर वह क्रिकेट फील्ड से कहीं नहीं जाएंगे।  कमेंट में मेंशन कर बताएं कि क्या आप इशांत के बयान से सहमत हैं?

रोहित शर्मा ने क्या कहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिएhttps://pgsnews.com/world-cup-2023/

नवलगढ़ का बेटा बनेगा भारतीय वॉलीबॉल टीम का कप्तान, कौन होगा नया कप्तान ?https://pgsnews.com/rajasthan-jhunjhunu/

0 से हीरो तक का सफरhttps://youtu.be/ezOAo_mMp3Q

Share This Article
1 Comment