crossorigin="anonymous">

आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में देव आनन्द को समर्पित फैशन शो आयोजित

आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में देव आनन्द को समर्पित फैशन शो आयोजित

भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता के 100वीं वर्षगांठ का सेलिब्रेशन

आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में देव आनन्द को समर्पित फैशन शो आयोजित

जयपुर। जयपुर देव फेस्टिवल के दूसरे दिन भारतीय सिनेमा के महान कलाकार और आइकॉनिक एक्टर व आनन्द जी की 100 वीं वर्षगांठ को सेलिब्रेट करते हुए आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में उन्हें समर्पित फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में आर्च कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किया गया 15 परिधानों का “देव आनंद – द टाइमलेस आइकन” कलेक्शन पेश किया गया।

कार्यक्रम में आर्च कॉलेज की फांउडर एवं डायरेक्टर अर्चना सुराना उपस्थित रही, उन्होंने कहा कि आर्च के स्टूडेंट्स ने इस कलेक्शन के माध्यम से देव आनंद जी को श्रद्धांजलि देने की एक छोटी सी कोशिश की है। वह अपने समय के बहुत बड़े स्टाइल आइकॉन रहे है और आज युवा पीढ़ी पर उनके स्टाइल का प्रभाव उतना ही गहरा है।

यह कलेक्शन के द्वारा देव आनंद के आइकॉनिक स्टाईल को आज के समय के विकास के साथ दर्शाया गया है, जिसमें झुकी हुई बेरी, क्लासिक सूट, स्टाइलिश स्कार्फ जैसे कंटेंपरेरी चीजें शामिल हैं। इस कलेक्शन के माध्यम से बॉलीवुड के एक महान अभिनेता के स्टाईल का आज के समय के फैशन इनफ्लुएंस को जोड़ा गया है। देव आनंद जी का फैशन सेलेक्शन उनके ज़माने से काफी आगे था, जिससे वे अपने समय और आज भी भी एक फैशन आइकन के रूप में जाने जाते है। उन्होंने रंगों और पैटर्न के साथ काफी प्रयोग किये , साथ ही स्कार्फ और चश्मा भी उनके स्टाइल का हिस्सा थी।

कार्यक्रम में द एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी जयपुर के अध्यक्ष रवि कामरा, संरक्षक सुधीर माथुर, डायरेक्टर अमिताभ जैन, सत्यजीत तालुकदार, सचिव जीतेन्द्र शर्मा – संस्थापक शुभ विचार जयपुर , दिल्ली से आई टीवी कलाकार वंदना कपूर, दिल्ली देवानंद फैन क्लब के ललित खन्ना संदीप पावा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : –

राजनीतिक नियुक्तियों और लोकसभा तथा विधानसभा में समाज को अधिकतम प्रतिनिधित्व देने की मांग

आज के समय में बॉलीवुड के अंदर हर कोई जाना चाहता है

Share This Article
4 Comments
Exit mobile version