अन्य पिछड़ा वर्ग OBC को अब मिलेगा 21% की जगह 27% आरक्षण, राजस्थान सरकार की नई घोषणा
OBC को अब मिलेगा 21% की जगह 27% आरक्षण, राजस्थान सरकार की नई घोषणा
राजस्थान में वर्तमान में जारी अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 21% आरक्षण के साथ 6% अतिरिक्त आरक्षण दिया जाएगा जो OBC वर्ग की अति पिछड़ी जातियों के लिए रिजर्व होगा।
OBC वर्ग में अति पिछड़ी जातियों की पहचान के लिए OBC आयोग द्वारा सर्वे किया जाएगा एवं आयोग समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट देगा।
इससे अति पिछड़ी जातियों को शिक्षा एवं सरकारी क्षेत्र में सेवा के अधिक मौके मिल सकेंगे।
SC-ST के विभिन्न संगठन भी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग लगातार कर रहे हैं। सरकार इस मांग का भी परीक्षण करवा रही है।
EWS वर्ग के 10% आरक्षण में राजस्थान सरकार ने अचल संपत्ति की शर्त को हटाया था जिससे इस वर्ग को भी आरक्षण का लाभ पूरी तरह मिलना सुनिश्चित हो सका।
सिंधु घाटी : सिंधु घाटी की लिपि क्या हैhttps://pgsnews.com/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%81-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a5%80/
मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही केंद्र सरकारhttps://pgsnews.com/%e0%a4%86%e0%a4%ae-%e0%a4%86%e0%a4%a6%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80/
4.5 साल बीत जाने के बाद राहुल गांधी को आदिवासियों की याद क्यों आईhttps://pgsnews.com/bjp/
स्मृति मंधाना की कहानीhttps://youtu.be/_T8stV8-ykQ