-राजनीतिक नियुक्तियों और लोकसभा तथा विधानसभा में समाज को अधिकतम प्रतिनिधित्व देने की मांग प्रमुखता से उठी
-देश-विदेश से आए गणमान्यजनों ने समाज हित से जुड़ी अन्य मांगों पर भी किया मंथन
जयपुर। अखिल भारतीय नामदेव छीपा, टाँक दर्जी समाज की ओर से रविवार को मानसरोवर स्थित वीटी रोड मैदान में महापंचायत का आयोजन हुआ। इस महापंचायत में शिरकत करने मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, राजस्थान और आंध्रप्रदेश से भी समाज के लोग आए। दुबई और यूएस से भी समाज के कई लोग महापंचायत में शामिल होने पहुंचे।
राजस्थान प्रान्तीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष और महापंचायत के मुख्य आयोजक अशोक गोठरवाल ने बताया कि महापंचायत में करीब 50 हजार से अधिक समाज बंधुओं ने शिरकत की। गोठरवाल ने बताया कि महापंचायत के दौरान समाज बंधुओं ने राजस्थान प्रदेश में भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर वस्त्र रंगाई, छपाई, सिलाई कला बोर्ड की स्थापना करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
इसके अलावा देवउठनी एकादशी पर संत नामदेव महाराज की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने, ओबीसी की जातिगत जनगणना कर जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने, नामदेव समाज के कल्याण हेतु रंगाई,छपाई एवं सिलाई करने वाले व्यक्तियों को ऑटिज्म कार्ड के साथ सरकारी लाभ में हिस्सा दिए जाने की मांग भी कांग्रेसनीत राज्य सरकार से की गई।
इसके अलावा राजनीतिक नियुक्तियों में नामदेव छीपा समाज को प्रतिनिधित्व देने, नामदेव छीपा समाज को राजनीतिक पार्टियों में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व देने, युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सिलाई, छपाई और रंगाई का कौशल प्रशिक्षण दिए जाने, हस्तकला संरक्षण बोर्ड की स्थापना करने और लोकसभा तथा विधानसभा में समाज को अधिकतम प्रतिनिधित्व देने की मांग भी प्रदेश सरकार से की गई। समाज के सर्वांगीण कल्याण के लिए जयपुर में शैक्षणिक कार्य हेतु 50 बीघा एवं प्रत्येक जिले में पांच-पांच बीघा भूमि का रियायती दरों पर आवंटन करने की मांग भी समाज के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत की।
अब जाग चुका है समाज
अखिल भारतीय नामदेव टाँक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रुणवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस महापंचायत में आए लोग हमारी एकजुटता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा हमारी पीढियां दूसरों के कपड़े सिलने में रह गई और समाज को कभी उचित स्थान नहीं मिला। समाज के लोग अब जाग चुके हैं और वे अब अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर भी निकल सकते हैं।
मुख्यमंत्री से मिले समाज के प्रतिनिधि
कार्यक्रम से पहले समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और विभिन्न मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रुणवाल, राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक गोठरवाल, ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर टेलर, ट्रस्टी सुनील टांक मालगोवा, महासभा महामंत्री गिरधारी लाल टेलर, कमल रुहेला और मोहित टेलर शामिल थे।
महत्वपूर्ण घोषणा
इस महापंचायत में सर्व नामदेव छीपा-दर्जी टाँक समाज में बेटी व्यवहार करने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया। सभी का कहना था कि इससे समाज को मजबूती मिलेगी।
लोकसभा और विधानसभा में मिले प्रतिनिधित्व
महापंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ओबीसी आरक्षण में प्रमुख जाति हम हैं लेकिन इसका लाभ अन्य समाजों को दिया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि अब हमारे समाज के लोगों को प्रत्येक प्रदेश की विधानसभा में पांच-पांच सीट और लोकसभा में देशभर में 25 सीटों पर प्रतिनिधित्व दिया जाए । कार्यक्रम का संचालन राजस्थान प्रांतीय महासभा के महासचिव चंद्रदीप मेडतवाल ने किया।
इस महापंचायत में अखिल भारतीय नामदेव टाँक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रुणवाल, अरुणा टाँक, रामकिशोर अपूर्वा
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, गिरधारी लाल टेलर
राष्ट्रीय महामंत्री, शिवप्रसाद बुलिया
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, शकुन्तला टेलर
महिला प्रांतीय अध्यक्ष, रामानन्द तोलंबिया प्रांतीय अध्यक्ष राजस्थान, प्रदीप गोठवाल प्रांतीय अध्यक्ष गुजरात, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महापंचायत के संयोजक एच.एल. नामा, सह-संयोजक नीरज मोनू ऐंचारा, प्रचार मंत्री रमेश छीपा शास्त्री, विश्वनाथ किंजडा
महावीर थूथगर कोष्याध्यक्ष,
विजय कुमार तोलंबिया उपाध्यक्ष
योगेश कुमार छीपा उपाध्यक्ष, नीरज कोकचा प्रांतीय अध्यक्ष हरियाणा, सुरेश टांक (बाटू)
अध्यक्ष विठ्ठल नामदेव फाउंडेशन, अजमेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. मोहनलाल छीपा, महावीर टेलर ( रामाज कुरती व रिसॉर्ट्स)
चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष, उद्योगपति मोहित टेलर, घनश्याम गोठवाल विट्ठल फाउंडेशन, कुंज बिहारी छीपा तोणगरिया और राम रतन धनोपिया भी उपस्थित रहे।
जनसंख्या के अनुपात में समाज को नहीं मिलता राजनीतिक प्रतिनिधित्व – गोठरवाल
राजस्थान प्रान्तीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष और महापंचायत के मुख्य आयोजक अशोक गोठरवाल ने महापंचायत के दौरान कहा कि पूरे भारतवर्ष में नामदेव समाज की जनसंख्या 12 करोड़ से ज्यादा है लेकिन राजनीतिक दलों में समाज की भूमिका न के बराबर है। गोठरवाल ने कहा कि राजस्थान में भी हमारी जनसंख्या करीब 50 लाख है इसलिए दोनों राजनीतिक पार्टियों से हमारा निवेदन है कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाज को 5-5 टिकट दी जाए।
यह भी पढ़ें : –
आज के समय में बॉलीवुड के अंदर हर कोई जाना चाहता है
रावणा राजपूत समाज जयपुर – हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 105वें बलिदान दिवस पर