श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जयपुर में “बिजनेस इनक्यूबेषन के माध्यम से उदयमिता को बढ़ावा देना’ विषय पर आधारित कार्यषाला का आयोजन।
श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी – जयपुर में Department of Applied Sciences के द्वारा एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन दिनांक 15.09.2023 को किया गया। डॉ. मनीषा चौधरी, प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग मणिपाल विष्वविद्यालय, जयपुर के द्वारा ‘विद्यार्थियों को बिजनेस इनक्यूबेपन के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देना विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में – प्रो० (इंजि.) इन्द्र पाल मील, प्राचार्य, श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी व डॉ. सुरेन्द्र चौधरी, एक्जीक्यूटिव कॉर्डीनेटर, श्री बालाजी षिक्षा समिति ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज मील, प्रषिक्षण एवं विकास विभाग के द्वारा किया गया। श्री बालाजी विक्षा समिति के चैयरमैन इंजि. भागीरथ पूनियां एवं एम.डी. श्री जगदीष पूनियां के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें : –
Bike Company -दुनिया की सबसे पुरानी मोटर बाइक कंपनी मोटरबाइक कंपनी
धर्मेंद्र की हुई तबीयत खराब, इलाज के लिए पहुंचे अमेरिका धर्मेंद्र