चमत्कारी बालाजी का चमत्कारी अवतार, सामूहिक हनुमान चालीसा और आरती
मंगलवार के इस पावन दिन पर आज चमत्केश्वर बालाजी धाम सोडाला जयपुर में एक बहुत ही अद्भुत और शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आयोजन हिंदू सभा एवं सभी भक्तजनों के द्वारा किया गया |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिद्धेश्वर बालाजी धाम के महंत और सिविल लाइन विधानसभा से पूर्व विधायक और कैबिनेट में मंत्री रहे श्रीमान अरुण चतुर्वेदी जी ने शिरकत की इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक वार्ड पार्षद ने अरुण चतुर्वेदी और महंत को पट्टा डाल के उनका स्वागत किया | इस अवसर पर भक्तों का उल्लास भी देखने को ही बनता था |
कार्यक्रम की शुरुआत में ढोल नगाड़ा और बंद से की गई और उसके बाद गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू किया गया, और इसके तुरंत बाद तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया पाठ के दौरान हनुमान जी की बहुत ही सुंदर और आकर्ष झांकी की प्रस्तुति की गई | साथ ही वहां पर आए हुए सभी भक्तजनों ने भी भगवान श्री हनुमान जी के साथ डांस किया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई और कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को दीपक दिए गए इन दीपक को महा आरती के समय जगाया गया |
कार्यक्रम के अंत में सिद्धेश्वर धाम के महंत से दो चार लाइनें बोलने को कहा गया और उनसे हमें एकजुटता का संदेश और रोज हनुमान चालीसा के पाठ और आरती में सम्मिलित होने के लिए प्रेरणा मिली साथ ही अंत में राम के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा था |
सभी भक्तजनों से अनुरोध किया गया की वह कार्यक्रम के समापन के बाद आराम से निकले किसी प्रकार की धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी ना मचाए और पंडाल से निकलते समय प्रसाद लेकर निकले मंदिर परिसर में इस प्रकार के अलौकिक कार्यक्रम हमें हर्ष और उल्लास से भर देते हैं |
मेरा सभी से अनुरोध है कि ऐसे कार्यक्रमों के अलावा भी भक्तों को रोज मंदिर आना चाहिए और सभी भक्तों को बाबा के प्रति इसी प्रकार की निष्ठा और प्रेम पूर्ण भावना का संदेश देना चाहिए | ताकि अन्य देखने वालों को भी पता लगे कि हमारे देश के नागरिक इस प्रकार के कार्य करके अपने धर्म अपनी भक्ति और अपने ईश्वर में पूर्ण रूप से श्रद्धा रखते है और साथ ही कार्यक्रम एकदम सुख शांति से संपन्न हो गया और सभी श्रद्धालु अपने-अपने घर और काम पर दोबारा लौट गए प्रसाद ग्रहण करके |
किसान दूसरे खेत से ले सकता है रास्ता और पाइपलाइनhttps://pgsnews.com/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8/
सपना चौधरी को टक्कर देने वाली लड़कीhttps://youtu.be/jFjQ6RuZtxo
नवलगढ़ का बेटा बनेगा भारतीय वॉलीबॉल टीम का कप्तान, कौन होगा नया कप्तान ?https://pgsnews.com/rajasthan-jhunjhunu/